सालभर बीता लेकिन खनन के बाद नहीं लगाया हैंडपंप

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट
भीषण गर्मी के चलते भी ग्राम पंचायत आम्बुआ द्वारा अभी तक प्याऊ चालू नहीं की गई। विगत कई वर्षो से पंचायत प्याऊ नहीं लगाई। मगर इस वर्ष अत्याधिक गर्मी को देखते हुए विगत 24 मार्च को मासिक बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि इस बार गर्मी ज्यादा होने के कारण पंचायत द्रवारा न्यू बस स्टैंड पर सार्वजनिक प्याऊ लगाई जाएगी, परंतु 11 दिन बीत जाने पर भी प्याऊ चालू नहीं की गई। मंगलवार हाट के दिन आसपास के क्षेत्र से ग्रामीण आते हैं वे भी पानी के लिए भटकते दिखाई देते है। न्यू बस स्टैंड पर पिछले पांच साल पहले एक हैंडपंप खनन हुआ था वह आज तक चालू नहीं हो सका। ग्रामीणों ने पंचायत से न्यू बस स्टैंड पर सार्वजनिक प्याऊ शुरू करने के साथ ही अधूरे पड़ा खनन किया हुआ बोरिंग पर हैंडपंप लगाने की मांग की है।