सार्वजनिक शौचालय के अभाव में शर्मिंदगी उठाने को मजबूर हैं ग्रामवासी

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
ग्राम नानपुर वैसे तो अलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी पंचायत में शुमार है लेकिन यहां पर जिम्मेदार ग्राम पंचायत की उदासीनता अब ग्रामीण रहवासियों के साथ ही अन्य शहरों से आने वाले मुसाफिर यात्री परेशान होते दिखाई पड़ते हैं। वहीं नानपुर के समीप लगभग 25 गांव सटे हुए जहां से प्रतिदिन व्यापार व्यवसाय हेतु ग्रामीण नानपुर पहुंचते हैं लेकिन शौचालय व मूत्रालय नहीं होने से जहां-तहां खड़े नजर आते हैं। नानपुर के लिए सबसे शर्मिंदगी की बात तो यह है कि एक अदद शौचालय नहीं होने के कारण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की एक प्रतिमा है जहां पीछे की ओर लोग शौच करते नजर आते हैं। जिससे उक्त क्षेत्र गंदगी व बदबू के रूप में अपनी पहचान बना चुका है जिससे आसपास के दुकानदार व रहवासी जिम्मेदारों को प्रतिदिन कोसते नजर आते हैं तो जिम्मेदारों की उदासीनता अब नगरवासियों पर भारी पड़ी रही है, क्योंकि लगातार इस क्षेत्र में गंदगी रहने से मच्छरों की भरमार है।
)