समिति सदस्य ऋणो की वसूली के 80% लक्ष्य पूर्ति करें

- Advertisement -

आलीराजपुर। जोबट में 12-05-2022 को जिला सह. केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.एस. वसुनिया द्धारा जिला आलीराजपुर के समस्त समितियों के प्रबंधक व पर्यवेक्षकों की जोबट मे वर्चुअल बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि समिति से सदस्य स्तर माह मई 2022 मे 80% वसूली के आवंटित लक्ष्य की पूर्ति  की जाए।

वसुनिया ने कहा भू अभिलेख पोर्टल पर सभी नवीन ऋणी सदस्यों की इंटरी की जावे, क्रिस योजना के तहत बडे बकायादारो की वसूली मे तहसीलदार साहेबान का सहयोग लिया जावे।  खरीफ ऋण वितरण बढाया जावे, नगद के साथ वस्तु ऋण भी वितरण करें।  समितियों के समस्त रेकॉर्ड अपडेट रखें, केसीसी जारी करते समय समस्त आवश्यक दस्तावेज लिये जावे। शासन के दिशानिर्देश अनुसार पशुपालन व मत्स्य पालन के प्राप्त आवेदनों मे केसीसी जारी कर ऋण वितरण किये जावे। कामन सर्विस सेंटर पर ट्रांजेक्शन बढ़ाने को कहा। साथ ही  अग्रिम खाद का भंडारण करवाएं। बैठक मे एजेंडा अनुसार समीक्षा कर निर्देश दिऐ गए।  सभी समिति के कर्मचारियों को वसूली हेतु फिल्ड में वसूली हेतू भेजे, वसूली जीप भ्रमण पर रहकर वसूली करें। वसूली लक्ष्य पूर्ति नहीं होती है तो सेवा नियम अनुसार दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।  बैठक मे बैंक एच.ए.के. पांडे फिल्ड प्रभारी, राजेश राठौड़ नोडल अधिकारी, जे.एस. सोलंकी शाखा प्रबंधक, महीपाल राणावत पर्यवेक्षक  तथा जिले के सभी समिति प्रबंधक व पर्यवेक्षक उपस्थित  रहे।