समाजसेवी सिराज बंगडवाला के प्रयासों से अपने परिवार से बिछड़े बालक पहुंचा घर, परिजनों ने माना आभार

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क-
जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम खरडूबड़ी में आज बोहरा समाज के एक समाजसेवी व्यापारी व पत्रकार सिराज बंगड़वाला के प्रयासों से परिवार से बिछड़ा एक बालक को चाइल्ड लाइन की मदद पुन: अपने परिवार से मिला दिया गया। दरअसल सबेसिंग नाम का यह बालक अल सुबह गांव के वाखला फलिया स्थित हैंडपम्प पर पानी पीने पहुंचा। इसी दौरान वहां कुछ महिलाएं पानी भरने गयी इस छोटे से बालक को अल सुबह अकेला हैंडपम्प पर देख महिलाओं ने स्थानीय बोली में बालक से पूछताछ की तो बालक ने अपना नाम सबेसिंग पिता सुरेश बताया जाती पूछने पर पता नही था और नही गांव का नाम मालूम था। सबेसिंग ने पिता का व्यवसाय बताया कि वह कालीदेवी हाट में दुकान लगते है तथा ढोचका में उसके मामा रहते है। महिलाए बालक को ले कर गांव ले समाजसेवी व्यापारी, पत्रकार सिराज बंगड़वाला के पास लेकर पहुंची व सारी बात बताई। बच्चे ने बताया कि वह रात के माल में सोया था। इस पर बंगड़वाला ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर बालक का फोटो तथा अन्य जानकारी पोस्ट कर चाइल्ड लाइन से संपर्क किया। उधर परिवार बालक की खोज में उसके मामा के घर ढोचका पहुंचे पर वहां बालक नही था इसी दौरान चाइल्ड लाइन के मुकेश रावत, दीपेश व सिराज ने बच्चे का पता निकाला तो वह समीप के ग्राम रातीमाली का निकाला। चाइल्ड लाइन के सदस्य और सिराज बच्चे को ले कर ग्राम ढोचका गए जहां मामा के घर मा भी गयी हुई थी। बच्चे की पहचान कर उसे माता को सुपूर्द किया। पत्रकार सिराज व चाइल्ड लाइन के प्रयासों की परिजनों ने प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया जो समय पर बच्चा परिजनों को मिल गया।