कोरोना मरीज मिलने के बाद कलेक्टर-एसपी ने किया कस्बे का दौर, सप्ताह में तीन दिन नगर में संपूर्ण लॉकडाउन के दिए निर्देश

May

राज सरतलिया, पारा

 गुरुवार देर आई पारा की 3 पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को पूरे नगर में हाहाकार मच गया वहीं प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट दिखा। दोपहर करीब ढाई बजे करीब जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा तथा पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता नगर के मुख्य मार्ग में बनाये गए कंटेंटमेंट तथा बफर जोन का मुआयना करने आये। कलेक्टर ने एसडीएम तथा तहसीलदार को कन्टेन्टमेंट ज़ोन में खाद्य सामग्री की पूर्ति सुनिश्चित करने तथा प्रतिदिन उपयोगी सब्जी, दूध और ज़रूरी दवाइयां भी उपलब्ध करवाने की बात कही। एस पी आशुतोष गुप्ता ने चौकी प्रभारी पांडव को बिना मास्क के बेख़ौफ़ घूमने वालो पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तहसीलदार प्रवीण ओहारिया ने भी पंचायत को निर्देशित किया कि बिना मास्क के घूमने वालो पर चालानी कार्रवाई की जाए।

व्यापारीयों ने कहा हम बन्द रखेंगे 3 दिन पारा

पारा के एक ही परिवार में कोरोना के 3 संक्रमित आने पर नगर के सभी व्यापारियों ने कलेक्टर से अगली सभी रिपोर्ट आने तक पारा बन्द रखने की बात कही जिस पर कलेक्टर ने कहा कि आप सभी अगर तैयार हो तो प्रशासन आपको पूर्ण सहयोग करेगा। एसपी ने भी व्यापारियों की बात का समर्थन करते चौकी प्रभारी को ज़रूरी निर्देश देते कहा कि कोरोना मुक्त करने के लिए सभी सख्त कदम उठाए जाये।