श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव भक्तों ने धूमधाम से मनाया

0

राज सरतलिया, पारा
श्रीमद् भागवत कथा का आज चतुर्थ दिवस में व्यासपीठ पर विराजमान पंडित सुभाष शर्मा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करा रहे हैं। आज के कार्यक्रम के मुख्य यजमान चमका परिवार की ओर से हैं आज का श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों को समुद्र मंथन की कथा विस्तार पूर्वक सुनाकर भक्तिमय कर दिया और वामन देवता और राजा बलि की कथा बहुत सुंदर तरीके से सुनाई गई।भगवान राम का जन्म उत्सव का वर्णन किया गया।

भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सभी भक्तों द्वारा माखन मिश्री एवं फल-फु्रट वितरण करके भक्तिमय हो गए। आज के जन्मोत्सव में व्यास पीठ पर पंडित शर्मा द्वारा गमछे श्री कृष्ण के सभी भक्तों को बांटे गए हैं। आज की महाप्रसादी का लाभ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण नायक द्वारा किया गया जिसमें सब्जी-पूड़ी, बूंदी एवं दाल चावल रहा रखा गया है। रोटला के सभी भक्तों द्वारा बहुत खुशी महाप्रसाद जी का लाभ लिया गया एवं प्रात: 9 से 12 बजे तक वृंदावन धाम से पधारे पंडित सुरेंद्र शास्त्री द्वारा शिवशक्ति महायज्ञ कराया जा रहा है जिसमें केसर सिंह , विमला, करण, बापू चमका राहुल बारिया एवं आयोजक समस्त धर्म रक्षक सेवा समिति रोटला का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.