भगोरिया स्थल पर पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर : सीसीटीवी,हैंडी केम कैमरों, ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी

May

फिरोज खान, अलीरजापुर
आगामी दिनों में जिले में त्योहार एवं भगोरिया शंाति और सदभाव के साथ संपन्न हो इसके लिए प्रषासन और पुलिस अधिकारियों के बीच कानून और व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आयोजित हुई। कलेक्टोरट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानीए अपर कलेक्टर श्री सुरेशचन्द्र वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जोबट श्यामबीर सिंह, एसडीएम अलीराजपुर लक्ष्मी गामड,एसडीएम सोंडवा देवकीनंदनसिंह, एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद नगर ,किरण अंजना, एसडीओपी अलीराजपुर धीरज बब्बर, एसडीओपी जोबट दिलीपसिंह बिलवाल समस्त तहसीलदारगण, नायब तहसीलदारगण, समस्त थाना प्रभारीगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने निर्देश दिए कि जिले में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले त्योहार एवं भगोरिया शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए विशेष प्रबंध किये जाए। कोरोना के दृष्टिगत निर्देष दिए कि हाट बाजार में दुकानों का संचालनए झूले आदि खुली जगह और निर्धारित दूरी पर लगाए जाए। भगोरिया के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये जाए। जिले में लगने वाले भगोरिया के दौरान भीड के नियंत्रण हेतु पुलिसए वन सुरक्षाकर्मी, कोटवारो, सहित अन्य अमले की पर्याप्त तैनाती रहे। पूरे भगोरिया स्थल पर सीसीटीवी, हैंडी केम कैमरों, ड्रोन से नजर रखी जाए। वॉच टावर के माध्यम से पूरे भगोरिया स्थल पर सुरक्षा बल नजर रखे। मेटल डिटेक्टर से विषेष जांच के प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। साथ ही अलाउंसमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। खुले स्थान पर वाहनों के पार्किंग की पृथक से व्यवस्था सुनिश्चित हो। भगोरिया में आने वालों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना सुनिश्चित कराया जाए। ड्यूटी पर तैनात प्रत्येक अधिकारी.कर्मचारी मास्क लगाए। उन्होंने निर्देश दिए कि भगोरिया में लगने वाले झूले.चकरी की सुरक्षा जांच की जाए। भगोरिया स्थल पर पेयजल, वि़द्युत सुरक्षा, एम्बुलेन्स, फायरए पानी के टैंकर आदि की पर्याप्त व्यवस्था तथा संबंधित विभाग प्रमुख उक्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराए। मेला स्थल पर पूर्व एवं मेला पश्चात सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भगोरिया स्थल पर झूले, दुकानें, पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं हेतु मार्किंग की जाए। भगोरिया हाट में किसी भी तरह का अस्त्र और शस्त्र जैसे तीर, तलवार, फालिया, बंदूक आदि प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही भगोरिया के दौरान मुख्य सडकों पर दुकानें नहीं लगाई जाएगी। यातायात के लिए मार्ग पूरी तरह खुला रहे ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। साथ ही भगोरिया मेला सुबह से दोपहर 3 बजे तक ही संचालित हो सकेगा। सडकों पर सुरक्षा संबंधित उचित प्रबंध किये जाए। साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस और बगैर वर्दीधारी पुलिस जवान भी भीड में नजर रखेंगे। बैठक में सीएमएसओ डॉ प्रकाश ढोके को निर्देश दिए कि कोरोना के मद्देनजर जिले में अन्य राज्यों एवं जिलों से प्रवेश मार्गों पर थर्मल स्क्रीनिंगए तापमान की जांचए और रेपीड कोविड जांच कीट के माध्यम से आने वालों की जांच अनिवार्य रूप से की जाएगी। भगोरिया के मद्देनजर राजस्व, पुलिस, एमपीईबी, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभाग एक दूसरे से समन्वय करके बेहतर कार्य क्रियान्वयन एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। बैठक पुलिस अधीक्षक भागवानी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक भगोरिया स्थल पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों के साथ.साथ पूरे हाट स्थल पर पैनी नजर रखी जाए। बैठक में जिले में लगने वाले प्रत्येक भगोरिया स्थलए वहां की तैयारियोंए कानून और व्यवस्था के प्रबंधों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी दिनों में त्योहारों की तैयारियों और कानून तथा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक भागवानी ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कानून और व्यवस्था को प्रभावित करने वाले पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।