श्रद्धालुओं ने फूलों की बौछारो के साथ किया पंडित कमल किशोरजी नागर का स्वागत; सात दिवसीय भागवत कथा हुई शुरू

- Advertisement -

फिरोज खान @आलीराजपुर

ग्राम झरकली फुलमाल में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ धुमधाम से हुआ। कथा को लेकर सुबह से ग्रामीणों में उत्साह छाया हुआ था।  ग्राम के हनुमान मंदिर से चल समारोह शुरू हुआ। जिसमें महिला व पुरुष आकर्षक परिधान पहन कर शामिल हुए। ढोल मांदल की थाप पर शुरू हुए चल समारोह के दौरान रास्ते में श्रद्धालुओं ने फुलो की बौछारो से पंडित कमल किशोर नागर का स्वागत किया।
चल समारोह ग्राम के प्रमुख मार्ग से होतीं हुए कथा स्थल वृंदावन धाम पहुंचा। यहां पंडित नागर जी ने हनुमान चालीसा पाठ और ऊं नमो भगवते वासुदेव के साथ कथा प्रारंभ की।  उन्होंने सुदूर ग्रामीण क्षैत्र में कथा आयोजित करवाने वाले यजमानो को साधुवाद दिया। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान गंगा समिति फुलमाल द्वारा आयोजित कथा में पंडित नागर ने संत रविदास जी के बारी में विस्तार से बताया। कथा और चल समारोह के दौरान क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, नपा उपाध्यक्ष संतोष परवाल, राजेश राठौड़, सरपंच गवरिया भाई सहित बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। विधायक पटेल ने पंडित नागर जी से सोमकुआ में निर्माणाधीन गो शाला के अवलोकन का आग्रह किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित होगी।

 

)