शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी के लिए जिले के शिक्षक संघ पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न

- Advertisement -

पियुष चन्देल अलीराजपुर

अक्टूबर माह में इन्दौर में होने वाले अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के सातवे राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के इन्दौर एवं उज्जैेन संभाग के समस्त जिलाध्यक्ष एवं सचिव सहित प्रमुख पदाधिकारियों की विगत दिनों इन्दौर में सम्पन्न बैठक में म.प्र.शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष लच्छीराम इंगले व अन्य प्रांतीय पदाधिकारियों सहित अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेन्द्र कपुर भी उपस्थित थे। श्री कपुर ने बताया कि दिनांक 05 से 07 अक्टूबर तक इन्दौर में संघ का राष्ट्रीय महाधिवेशन होगा, तथा अधिवेशन की मेजबानी कर रहे इन्दौर व उज्जैेन संभाग के सभी पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
उक्त अधिवेशन की तैयारियों के लिए अलीराजपुर में भी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के प्रांरभ में वरिष्ठ शिक्षक मानसिंह ठकराला जी को सभापति नियुक्त कर बैठक की कार्यवाही प्रांरभ की, जिसमें जिलाध्यक्ष हेमन्त सिसौदिया ने बताया कि उक्त अधिवेशन के आयोजन को लेकर जिला अलीराजपुर के खण्ड, नगर एवं तहसील सहित जिला इकाईयों के पदाधिकारियों की बैठक ली गई एवं कार्ययोजना बनाकर जिम्मेदारी दी गई।
श्री सिसौदिया ने बैठक में जनजातीय कार्य विभागान्तर्गत कार्यरत शिक्षकों के समयमान वेतनमान के आदेश जारी होने की जानकारी देते हुए 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले समस्त शिक्षकों से अपने प्रथम नियुक्ति आदेश सहित 05 वर्ष की गोपनीय चरित्रावली की जानकारी तत्काल अपने आहरण संवितरण अधिकारी को प्रस्तुत करने की बात बताई गई।
बैठक में सोण्डवा तहसील अध्यक्ष छीतुसिंह बामनिया, खण्ड अध्यक्ष पानसिंह मोरी, उदयगढ से खण्ड अध्यक्ष हाबुसिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष भलसिंह चौहान, अलीराजपुर तहसील अध्यक्ष विकास वाम्बोरकर, खण्ड अध्यक्ष अजय मण्डलोई, नगर अध्यक्ष संतोष वर्मा, संभागीय कार्य कारिणी सदस्य प्रतापसिंह भूरिया, भगवानसिंह रावत, निर्भयसिंह कनेश, भूरसिंह लोहारिया, अजमेरसिंह रावत, राधेश्याम श्रीवास्तव, बी.एम.वर्मा, दशरथसिंह चौहान, कैलाशचन्द्र शर्मा के साथ अन्य सदस्यगण भी उपस्थित थे।
बैठक की संपूर्ण व्यवस्था संतोष राठौर एवं बद्रीलाल भटोद्रा ने की,जबकि आभार सचिव शैलेन्द्रसिंह सोलंकी ने माना।