विधायक रावत ने मुख्यमंत्री ,गृहमंत्री , राजस्व मंत्री , पंचायत मंत्री , प्रभारी मंत्री से भोपाल में भेट कर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के निराकरण की पहल की

- Advertisement -

 विजय मालवी@बड़ी खट्टाली
जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक  सुलोचना रावत ने भोपाल में प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चोहान गृहे मंत्री नरोत्तम मिश्रा पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया राजस्व मंत्री गोविंद सिंह एवं ज़िले के प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव से भोपाल में एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ भेंट कर जोबट विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न महत्वपूर्ण समस्याओं की जानकारी दी एवं त्वरित निराकरण की विशेष पहल की प्रतिनिधि मण्डल में जोबट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक माधोसिंह डावर अलीराजपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक नागर सिह चोहान , विशाल रावत , जोबट नग़र पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दीपक चोहान , मुक़ाम सिंह डावर , भूपेन्द्र डावर सहित अनेक भाजपा नेता शरीक थे क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रावत ने मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चोहान से भेंट कर क्षेत्र की प्रमुख एवं ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया एवं बताया की ज़िले में अधिका अधिक विद्युत ट्रांसमीटर ग्रामीण अंचलो में स्थापित करवाए जावे ताकि कृषकों को उसका समुचित लाभ प्राप्त हो चुके। रावत ने मुख्य मंत्री को अवगत काराया की क्षेत्र में रोड़ों के कार्यों की गति धीमी हे तथा जो स्वीकृत रोड टांडा से भाबरा कठठीवाडा एवं जोबट से नानपुर मार्ग के कार्यों में शीघ्र गति लाई जाये इस हेतु आपने अनुरोध किया की एम पी आर टी सी को तत्काल आवश्यक निर्देश दिए जाए। मुख्य मंत्री ने विधायक   रावत एवं प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि उन्होंने चुनाव में जो जो वादे किए थे ।वे शीघ्र ही पूरा करेंगे साथ ही शीघ्र ही जोबट विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण भी करेंगे क्षेत्रीय विधायक   रावत ने गृहमंत्री नरोतम मिश्रा से अलीराजपुर ज़िले में क़ानून व्यवस्था पर भी प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा की आपने पुलिस के रिक्त पदों की पूर्ति करने ज़िले में नवीन भवनो के प्रस्ताव एवं बरझर को शीघ्र ही पुलिस थाना बनवाने के निर्देश की पहल की ।साथ ही जोबट थाने के अंतर्गत थापलि अथवा बिलासा में नवीन पुलिस चोकि खोलने का प्रस्ताव प्रेषित किया एवं जहाँ जहाँ टी आइ के पद रिक्त हे उन्हें तत्काल भरने की पहल की।  रावत ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से भेंट कर ग्राम पंचायतो की महत्वपूर्ण समस्याओं से एवं सरपंचो को आ रही विभिन्न कठिनाइयों से अवगत कराया । विधायक रावत ने पंचायत मंत्री को अवगत कराया की उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनेक ग्रामो में पंचायत के भवन नहीं हे जहाँ पर भवन नहीं हे वहाँ प्राथमिकता के आधार पर भवन स्वीकृत करे साथ ही सुदूर ग्रामीण अंचलो में सड़क बनवाई जावे आपने बाताया की उन्हें चुनाव के दोरान कही जगह एक से पाँच किलो मीटर के रोड़ों की माँग ग्रामीणों  ने   की थी जिसके भी आपने प्रस्ताव दिए क्षेत्रीय विधायक रावत ने प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह से भेंट कर अलीराजपुर ज़िले में राजस्व सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया व निराकरण की विशेष पहल की।  रावत ने बताया की क्षेत्र में नामांतरण बँटवारे एवं ज़मीन के छोटे छोटे विवाद होते हे जिनका निराकरण एक शिविर लगाकर किया जावे राजस्व मंत्री ने आश्वासन दिया की वे स्वयं शीघ्र ही आपकी मंशा अनुसार जोबट उदयगड भाबरा कठठीवाडा ओर अलिराजपुर के ग्रामीण अंचलो में शिविर आयोजित कर समस्याओं का त्वरित निराकरण करेंगे। गोविंद सिंह ने कहा की उन्होंने चुनाव के दोरान उदयगड बरझार बड़ी खट्टालि आमबुआ में शिविर लगाने का आश्वासन सभाओं के दोरान दिया था जिसे शीघ्र पूरा करेंगे । रावत ने प्रदेश के उद्योग मंत्री एवं अलिराजपुर ज़िले के प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तिगाऊ से भेंट कर जोबट विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत कराया एवं शीघ्र ही निराकरण की पहल की एवं  रावत ने प्रभारी मंत्री से शीघ्र ही ज़िला योजना समिति की बेठक आहूत करने की विशेष पहल की एवं कहा की शीघ्र ही  ज़िले का दोरा करे ताकि समस्याओं का भ्रमण के दोरान निराकरण हो सके।