विधायक मुकेश पटेल ने अलीराजपुर के प्रसिद्ध देशी आम की मंडी का किया मुहुर्त, पहले दिन 8 क्विंटल हुई आवक, अन्य प्रदेशों में भारी मात्रा में निर्यात किए जाते है आम

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर
कोरोना महामारी के बीच एक राहत भरी खबर है। क्षेत्र के प्रसिद्ध देशी आम के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे जिले सहित प्रदेश और अन्य प्रांतों के लोगों का इंतजार खत्म हो गया। सोमवार को मंडी में आम की ढेरिया लगाकर देशी आम की निलामी की शुरुआत विधायक मुकेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में की गई। निलामी के पहले दिन मंडी में 8 क्विंटल आम की आवक हुई। जो कि 20 रुपए किलो बिका। इस दौरान विधायक पटेल ने कहा कि आदिवासी ग्रामीणों की आजीविका का प्रमुख साधन आम जैसी वनोपज है। उन्होने वर्षाकाल के दौरान अधिक से अधिक आम के पौधे लगाने का आव्हान किसानों से किया। उन्होने मंडी में कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इस दौरान श्याम सेंडी राठौड, मंडी सचिव, मोहम्मद फ्रुटवाला, मंडी स्टॉप सहित आदिवासी किसान मौजूद थे।