विकासखंड स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना में गहलोत परिवार ने जीते दोनो वर्गों के प्रथम पुरस्कार

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
=====
अलीराजपुर में आयोजित विकासखंड स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना में गौ वंशीय में सर्वाधिक दूध उत्पादन में 26.508 लीटर उत्पादन के साथ श्रीमती छाया अमरेन्द्र सिंह गहलोत की गाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रीमती धुलीबाई गुमान सिंह की गाय 26.301 लीटर दूध उत्पादन के साथ द्वितीय स्थान पर और श्री अर्जुन मसानिया की गाय 15.865 लीटर दूध उत्पादन के साथ तृतीय स्थान पर रही। तीनो ही गाय गिर नस्ल की थी। इसके साथ ही भैंस वंशीय में वृजेन्द्र सिंह अमरेन्द्र सिंह गहलोत की जाफराबादी नस्ल की भैंस ने 25.151 लीटर दूध उत्पादन के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुकेश राठौड की जाफराबादी नस्ल की भैंस 25.064 लीटर दूध उत्पादन के साथ द्वितीय एवं भूपेन्द्र गवली की मुर्रा नस्ल की भैंस 21.087 लीटर दूध उत्पादन के साथ तृतीय स्थान पर रही।
उल्लेखनीय है, की दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वेटनरी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष गोपालकों के लिए गोपाल पुरस्कार योजना का आयोजन किया जाता है और श्री गहलोत की गाय व भैंस को विगत कई वर्षों से प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो रहा है।

)