वामपंथी व कांग्रेस के षड्यंत्र के चलते हम वषों तक गुलाम रहे : सांसद जीएस डामोर

- Advertisement -

फिरोज खान बबलू की रिपोर्ट

सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि वामपंथी व कांग्रेस के षड्यंत्र के चलते हम वषों तक गुलाम रहे । देश का इतिहास कांग्रेस ने तोड मरोड़ कर रखा । अमर चशे आजाद जी शहीद हुए उनका कोई जिक्र आज इतिहास मे नहीं है। जब से देश मे भाजपा की सरकार आई हे । उसके बाद हमने उन शहीदों का सम्मान देना चालू किया। कांग्रेस ने कभी शहीदों को सम्मान नहीं दिया । आपको अनुसान देखना होतों भाजपा की रेली में देख लो । हुड़दंग देखना हो तो कांग्रेस की रेली में देख लो । साथ ही अमर शहीद चशे आजाद की प्रतिमाह को किसने खरोंच लगाई इसकी जांच कलेक्टर को करवाने की बात कही । आज जिले मे माधवसिंह डावर व नागरसिंह ने विकास का काम किया ओर इन कांग्रेसियों ने खिला पिला कर हमारे भोले भाले लोगों को गुमराह कर वोट ले लिये । आदिवासी के विकास की बात भाजपा ने कि हे । आने वाले समय में 25 साल तक मप्र में भाजपा की सरकार बनी रहेंगी । आने वाले चुनाव में इन कांग्रेसियों का खाना भी मत ओर पीना भी मत ओर आने वाले चुनाव पंचायत चुनाव में भाजपा को भारी मतों से विजई दिलाये । किशोर शाह ने कहा की शहीदों की सर जमीं पर राजनीति नहीं होना चाहिए । कल यहां आजाद की प्रतिमाह पर धरना दे रहे थे। मेरा अनुरोध हे प्रतिमाह को खरोंच कर कलर निकाला गया हे । में प्रशासन ने अनुरोध करता हु । इसकी जांच होनी चाहिए ।साथ ही सांसद व कलेक्टर से मांग रखते हुये कहा कि कलेक्टर परिसर पर भी आजाद प्रतिमाह लगे भाजपा जिलाध्यक्ष वकील सिंह ठकराल ने कहा की आजाद के बलिदान दिवस पर आप लोग एकत्रित हुये हे। हम सब जानते हे आजाद कोन थे वो सब हम लोग जानते । आज शक्ति प्रर्दशन का मंच नहीं हे आज का दिन आजाद को श्रद्धांजलि देने का दिन हे । हम संकल्प लें सबेरे उठने से पहले आजाद का नाम ले कर उठे ऐसे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि पहुंचेगी ।पुवॅ विधायक नागरसिंह चोहान ने कहा की आज के ही दिन आजाद शहिद हुये थे । आज हम चने आजाद के सपने को पुरा करने में लगे । आप हम मिलकर अमर शहीद चशे आजाद के सपने को साकार करने के लिए लड़ाई लड़ना हे । सांसद प्रतिनिधि माधवसिंह ने कहा कि आज हम चशे आजाद जी की 90 वी पुण्यतिथि मनाने पहुंचे हे । 12 वर्ष की आयु में भाबरा से बनारस संस्कृत पढ़ने भेजा था । परन्तु अगेजो की तानाशाही के चलते वह अंग्रेजी से लड़ाई लड़ने के लिए कुद गये । ओर एक दिन अंग्रेजों के बीच घिर जाने से ख़ुद आजाद ने कनपटी पर गोली मार कर शहीद हो गये थे । आजाद के जो सपने अधूरे थे जिसे आज भारतीय जनता पार्टी लड़ाई लड कर पुरा करने में लगी हे । इस अवसर पर कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने अमर शहीद चशे आजाद को नमन करते हुये कलेक्टर सुरभी गुप्ता ने किसोर शाह की मांग पर कलेक्टर प्रांगण में चशे आजाद‌ की प्रतिमाह जनभागीदारी से जल्द से जल्द लगाने की बात कही । आजाद कुटिया पर आजाद की प्रतिमाह खरोंचकर कलर निकाले का आरोप किशोर शाह ने लगाया उसकी जांच करवाने की बात कलेक्टर सुरभी गुप्ता ने कहीं इस अवसर पर नपा अध्यक्ष निमला डावर , पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी , भाजपा कार्यकर्ता आस-पास के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।