वन स्टॉप सेंटर ने गुमशुदा महिला को आश्रय देकर मात्र 24 घंटो में परिजनों से मिलवाया

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
प्रशासक वन स्टॉप सेंटर लीला परमार, परामर्शदाता रानू राठौर , गोरती डामोर केस वर्कर ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर झाबुआ में थाना काकनवानी से गुमशुदा महिला को आश्रय हेतु भेजा गया था, जहां महिला ने अपना नाम दरिया पति भेरू निवासी बरवड़ जिला बांसवाड़ा बताया गया। महिला के पास किसी के भी फोन नम्बर नही थे। महिला गर्भवती थी बार बार अपने पति के पास जाने की जिद कर रही थी। वन स्टॉप सेंटर से ही जिला बांसवाड़ा थाने से संपर्क फोन द्वारा किया गयाए जिससे पता चला महिला आबापाड़ा थाने के अंतर्गत आती है। वहाँ संपर्क करने पर उसके पति से बात हुई और उसके पति को बुलाकर दूसरे दिन वन स्टॉप सेंटर से सुपुर्द किया । महिला अपने पति के साथ खुशी से घर पहुची ओर फिर हमको फोन कर बताया में अपने घर पहुच चुकी हूं सभी को मिलकर खुश हूं।