जिला सहकारी बैंक मर्यादित झाबुआ का बचत पखवाड़ा कार्यक्रम में अमानतदारों को किया सम्मानित

May

फिरोज खान, अलीराजपुर

 जिला सहकारी बैंक मर्यादित, झाबुआ के महाप्रबंधक  आर.एस. वसूनीया के आदेश व मार्गदर्शन अनुसार जिला झाबुआ व अलीराजपुर मे 1  से 15 दिसम्बर तक बचत पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है ।इसी कडी मे शाखा अलीराजपुर मे बचत पखवाड़े का आयोजन किया गया ।
उक्त आयोजन मे बैंक के सम्मानित व वरिष्ठ बडे अमानत दारो का साल व श्रीफल भेंट कर तथा पुष्पहार से सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम मे सेठ मकू परवाल, सेठ मुस्तन इब्राहिम किराणा, श्रीनिवास गुप्ता, कमल जैन, कृष्ण कांत माहेश्वरी, पिंकेश जैन,  उषा जोशी व रेणुका तंवर,  एडवर्ड सर, आदि का साल श्रीफल से सम्मान जे.एस.भाभर, शैलेष थैपडीया, महेंद्र सिंह राठौर ने किया । आज शाखा मे 30 लाख अमानत जमा हुई।
कार्यक्रम मे बैंक नोडल अधिकारी राजेश राठौड़ ने बैंक द्धारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा बताया कि जिला सह. बैंक केद्रित बैंक मर्यादित, झाबुआ की झाबुआ व अलीराजपुर जिले मे 20 शाखाऐ संचालित है । दोनों जिले मे 295582 अमानतदारो का 455.99 करोड़ अमानत जमा है तथा 750 करोड़ का ऋण वितरण होकर 743 करोड़ बकाया है । जिला अलीराजपुर के 123052 खातेदारों का 166.89 करोड़ अमानत जमा है।
बैंक अन्य बैंकों से अधिक ब्याज देती है, बैंक द्धारा ATM Card भी जारी कर रहा है । बैंक के पास लाकर सुविधा भी उपलब्ध है, लाकर किराया भी बहुत कम है, छोटा लाकर 700/-, मिडीयम 1500/- तथा बडा लाकर 2500/- वार्षिक किराया है।
राठौड़ द्धारा बताया गया कि हमारे महाप्रबंधक आर.एस. वसूनीया का भविष्य मे सभी शाखाओं मे ATM तथा मोबाईल बैंकिंग व आभूषण तारण ऋण भी प्रारंभ करने का लक्ष्य है ।
सभी अमानतदारो ने बैंक के कार्य ब्यवहार आदि की प्रशंसा की तथा अपने सुझाव भी दिऐ।आभार जे.एस.भाभर शाखा प्रबंधक ने ब्यक्त किया ।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी, राजेश राठौड़, जे.एस. भाभर शाखा प्रबंधक, शैलेश थैपडीया,  महेंद्र सिंह राठौर पर्यवेक्षक,  संजय अवासीया, डी.एस. डोडवे संस्था प्रबंधक,  परमार संस्था प्रबंधक,  देवेन्द्र पाठक,  विजय नासा, मेहुल , मुलेश, आदि उपस्थित रहे ।