वनपाल चौहान का सेवानिवृत्त पर हुआ सम्मान समारोह

- Advertisement -

Alirajpur Live desk 

वन विभाग में अपनी सेवाएँ देने के पश्चात श्री विरेन्द्र सिंह चौहान (वनपाल) 31 जनवरी को सेवा निवृत्त हुए। इस अवसर पर शासकीय कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सुरेश चन्द्र वर्मा ने आपको साल श्रीफल से सम्मानित किया, पश्चात परिजन व् समाजजनो ने ढोल धमाको के साथ श्री चौहान को उनके निवास तक लेकर आये, जहाँ पर बड़ी संख्या में समाजजन व् कार्यालीन साथियों ने श्री चौहान का स्वागत किया। समाज के वरिष्ट भेरूसिंह चौहान ने  कहाँ की विरेन्द्र सिंह चौहान का जीवन बचपन से ही संघर्ष मय रहा, संघर्षो में पले बड़े व् वन विभाग में भी अपनी उत्कृष्ट सेवाएँदेते हुए, परिवार के प्रति हमेशा समर्पित रहे है, समाज के पूर्व अध्यक्ष अरविन्द गेहलोत ने श्री चौहान से समाज सेवा में अपनी सेवा देने के लिए आव्हान किया, पेंशनर्स एसोशियन के जिला अध्यक्ष प्रताप सिसोदिया ने श्री चौहान को पेंशनर्स संघ की सदस्यता ग्रहण करवाई, समारोह को एडवोकेट पदम् गेहलोत,वन कर्मचारी इस्के, रिंकेश तंवर, भारत सोलंकी आदि ने भी सम्बोधित किया व् श्री चौहान के व्यक्तिव व् सेवा कार्य पर प्रकाश डाला, आपके  पुत्र राहुल चौहान ने इस अवसर पर नवीन समाज भवन निर्माण में द्वितीय किश्त के रूप में  6 हजार एक सौ रूपये का चैक समाज अध्यक्ष राजेश जे वाघेला को सौपते हुए,कुल 11 हजार रूपये की सहयोग निधि प्रदान की इस अवसर पर बिजेंद्र सिंह तंवर, सरदार सिंह तंवर, अरुण गेहलोत, रघुराज सिंह वाघेला,रविन्द्र वाघेला,रामचन्द्र वाघेला, सावंत सिंह तंवर, यशवंत पंवार सहित सेकड़ो की संख्या में असाड़ा राजपूत समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अविनाश वाघेला ने किया व् आभार प्रदर्शन दामाद धवल नाथवद दाहोद माना। श्री चौहान ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहाँ की में अपनी अब सेवा समाज कार्य, धार्मिक सेवा, जनहित में दूँगा।