लोक संस्कृति पर्व भगोरिया में पँहुचे मांदल,झूले रहे आकर्षण का केंद्र व्यापारी हुवे निराश

- Advertisement -

लवेश स्वर्णकार,रायपुरिया

लोक संस्कृति का पर्व भगोरिया हाट बाजार सामान्य हाट बाजार की तरह रहा व्यापारियों को उम्मीद थी कि त्यौहार का आखरी भगोरिया अच्छा होगा लेकिन न के बराबर व्यापार भगोरिया हाट में झूले आकर्षण का केंद्र रहे ग्रामीणों ने झूले व मौत के कुए का भरपूर आनंद लिया रायपुरिया टी आई तेजमल पंवार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा हाट बाजार इलाका चौराहा तथा झूले वाले इलाके में पुलिस जवान पूरे समय तैनात रहे भगोरिया हाट में ग्राम पंचायत द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने का कैंम्प लगाया गया जिसमें दूरदराज से आए हुए ग्रामीण जनों ने आयुष्मान कार्ड बनवाए रोजगार सहायक राजेंद्र सालवी ग्राम पंचायत सचिव तोलसिग निनामा ऑपरेटर आशीष त्रिवेदी द्वारा निशुल्क कार्ड बनाए गए ।

टी आई ने भीली भाषा मे माश्क लगाने का एलाउंसमेन्ट किया

रायपुरिया में एक्टिव टी आई पंवार ने पुलिस वाहन से कोरोना से बचाव के लिए माश्क लगाने की अपील कर एलाउंस मेन्ट किया।

10 मांडल पहुचे

हाट में 10 के ढोल मादल पहुचे हाट बाजार में थाली की खनक सुनाई दे रही थी किसी भीराजनीतिक दल ने भगोरिया हाट में कोई गैर नहीं निकाली
हाट में युवक युवतियां सज धज कर बाजार में आई हुई हाट बाजार में दूरदराज से आए ।
थाना प्रभारी तेजमल पवार मोबाइल वाहन से हाट बाजार की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे। अंतिम भगोरिया हाट को देखते हुए ग्राम पंचायत के द्वारा शनिवार शाम को ही चुने की लाइन बनाकर सभी दुकानदारों को चुनो की लाइन के अंदर ही दुकान लगाने की हिदायत दे दी थी जिससे आवागमन में किसी प्रकार का कोई अवरोध उत्पन्न ना हुवा । भगोरिया हाट में कुल्फी बर्फ लड्डू गन्ने का रस खाद्य पदार्थ का लुप्त उठाते हुए ग्रामीण दिखाई दिए