लोकसभा मे इस मालवी कहावत के साथ रेल्वे मंत्रालय पर बरसे सांसद भूरिया ।

- Advertisement -

झाबुआ Live के लिए ” दिनेश वर्मा ” की रिपोर्ट ।

कांग्रेस सांसद ” कांतिलाल भूरिया ” ने लोकसभा मे रेल्वे मंत्रालय पर चर्चा के दोरान मालवा की एक कहावत के साथ हमला किया । दरअसल रेल्वे की नीतियों को लेकर भूरिया ने मालवी कहावत कहकर कटाक्ष किया । भूरिया ने कहा कि रेल्वे की हालात ऐसी है कि ” दुकान भाडे- मकान भाडे – छोरा छोरी जलेबी झाडे ” । भूरिया ने बायो टायलेट को लेकर भी सवाल उठाए ओर अपने संसदीय क्षैत्र रतलाम – झाबुआ मे प्रस्तावित या निर्माणाधीन रेल परियोजना मे देरी ओर पर्याप्त बजट आवंटित ना करने की सरकार की नीतियों की आलोचना की । भूरिया के भाषण का संक्षिप्त वीडियो देखिए इस खबर मे ।