रुठे इंद्रदेव को मनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन की निकाली गधे पर सवारी

- Advertisement -

सरदारपुर से अर्जुन सिंह मावी की रिपोर्ट
रूठे इंद्र देवता को मनाने के लिए ग्राम सगवाल में टोने टोटके का आयोजन किया गया जिसमें एक व्यक्ति को गधे पर बिठाकर पूरे गांव का भ्रमण किया गया। इसमें एक दूल्हा-दुल्हन वेशभूषा में जोड़े को गांव में भ्रमण करवाया गया। इस कार्यक्रम में समस्त जनता ग्राम सगवाल द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। यह आयोजन ग्राम के बड़े बुजुर्ग के अनुसार करवाया गया जिसमें बुजुर्गों का मानना है कि जिस गांव में किसी ढोली समाज का स्वर्गवास हो जाता है तो गांव में आसपास के क्षेत्र में वर्षा कम होती है। इसलिए गांव की जनता गांव के पटेल कमल पटेल द्वारा निर्णय लिया गया और बाबूलाल कुमार को गधे पर बिठाकर पूरे गांव में भ्रमण करवाया गया जिसमें जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुष साथ साथ चल रहे थे। जुलूस का समापन इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर केसरपुरा मैं समापन किया गया। इस कार्यक्रम मे विशेष सहयोग प्रदान करने वाले जमुनालाल, लक्ष्मी, नारायण,कामदार रामूजी अनूप गिरी गोस्वामी एवं मोहन बड़ोदिया समस्त ग्राम जनता सगवाल महेश पाटीदार आदि मौजूद थे।