रंगतेरस पर फाग महोत्सव धूमधाम से मनाया, भगवान कृष्ण का चल समारोह निकाला

- Advertisement -

बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट:- 

चारभुजा धाम खट्टाली में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी रंगतेरस के इस अवसर पर फाग महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। इस महोत्सव को मनाने के लिए चारभुजा मंदिर प्रांगण से भगवान कृष्ण का चल समारोह गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुलिस चौकी प्रांगण स्थित महाकालेश्वर महादेव मंदिर तक ले जाया गया व पुनः एमजी रोड से होते हुए चारभुजा मंदिर प्रांगण पहुंचा। चल समारोह में डीजे व ढोल की थाप ‘होली खेले रघुवीरा’ की धुन पर सभी भक्तों थिरकते हुए नजर आए साथ ही चल समारोह में प्रत्येक घर से भगवान कृष्ण का व चल समारोह का गुलाब के फूलों द्वारा स्वागत किया गया व जगह जगह भक्तों ने जल व ठंडा कोल्ड्रिंक वितरित कर चल समारोह का स्वागत किया गया। साथ ही भगवान चारभुजा नाथ का अद्भुत श्रंगार किया गया। इसके पश्चात ठीक रात्रि 9 बजे भगवान श्री चारभुजा नाथ जी की महाआरती उतारी गई व महाप्रसादी वितरित की गई फाग महोत्सव में महाप्रसादी का लाभ स्वर्गीय श्री शैतानमल जैन की पुण्य स्मृति में महा प्रसादी का लाभ उठाया गया । ठीक 10 बजे से हरि सत्संग समिति द्वारा भजन संध्या व गरबा रास का प्रोग्राम सफल हुआ व फाग महोत्सव को विदाई दी गई इस फाग महोत्सव को सफल बनाने में चारभुजा महोत्सव समिति के सदस्य व चारभुजा धाम खट्टाली के सर्व समाज के सदस्य द्वारा बड़ी धूम-धाम से मनाया गया इस पूरे कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पुलिस चौकी के समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण योगदान दिया गया।