मकानों से चुराई वायरिंग, थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट

- Advertisement -

शिकायत दर्ज करवाते नईम शेख।
शिकायत दर्ज करवाते नईम शेख।
 इस तरह चोरों ने काटी वायरिंग।
इस तरह चोरों ने काटी वायरिंग।

झाबुआ। शहर की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हाथीपावा के समीप सूने मकानों में से अज्ञात बदमाशों द्वारा विद्युत की केबल चुरा ली गई। घटना की जानकारी ठेकेदार को सुबह प्राप्त हुई। जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस थाने में पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। उक्त घटना बुधवार एवं गुरूवार मध्य रात्रि की है। न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हाथीपावा के समीप मकानों में ठेकेदार नईम शेख निवासी मौलाना आजाद मार्ग द्वारा विद्युत फिटिंग का कार्य किया जा रहा है। वह यह कार्य पिछले 1 महीने से यहां कर रहे है। उनके द्वारा 12 मकानों में वायरिंग फिटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया वहीं कुछ मकानों में कार्य जारी था। मध्य रात्रि को किसी अज्ञात चोरों द्वारा वायरिंग काट ली गई और चुराकर ले गया। घटना की जानकारी गुरूवार सुबह 7 बजे शेख को मिली। चौकीदार द्वारा फोन से उन्हें सूचना दी गईं। उन्होंने बताया कि चोरी की गई केबल की कुल कीमत 1 लाख रुपए है। उनके द्वारा इसकी लिखित शिकायत पुलिस थाने में की गई है।
अतिशीघ्र चोरों का पता लगाया जाएगा
– घटना की षिकायत दर्ज करवाई गई है। शंका के आधार पर पूछताछ कर अतिशीघ्र चोंरों का पता लगा लिया जाएगा।
अनिलसिंह ठाकुर, थाना प्रभारी, पुलिस थाना झाबुआ।