बोहरा समाज का पटेल परिवार ने किया सम्मान

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

बुर्जुग लोगो के जीवन में भी उत्साह का संचार होना चाहिए, उनकी खुशहाली, उनके उत्साह और उनके स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखे जाने के जो फरमान बोहरा समाज के धर्मगुरू र.अ. मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहेब एवं सैयदना मुफदल सैफूद्दीन साहेब ने दिए है, निश्चित रूप से वह सराहनीय व अनुकरणीय है।
उक्त उद्गार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल ने गुरूवार को आम्बुआ के बोहरा समाज के करीब 40 बुर्जुग महिला – पुरूष दम्पती के सम्मान समारोह में व्यक्त किये। कार्यक्रम का आयोजन बोरखड स्थित पटेल फार्म हाउस पर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता आम्बुआ बोहरा समाज के जनाब हुसैन भाई साहेब ने की। कार्यक्रम की विशेष अतिथि नपा अध्यक्ष सेना पटेल थी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में महेश पटेल एवं सेना पटेल ने जनाब हुसैन भाई साहेब एवं उपस्थित समाज के सभी सदस्यों का पुष्पहार ओर श्रीफल भेंट कर आत्मीय स्वागत सम्मान किया।साथ ही उन्हें दीपावली और मिलादुन्नबी पर्व की बधाई एवं शुभकानाऐं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनाब साहेब ने कहा कि सभी धर्म सम्प्रदाय के प्रति पटेल परिवार का जो आदर सत्कार ओर सम्मान वर्षो से बना हुआ है, वह निश्चित रूप से प्रशंसनीय है। आपने कहा कि सभी धर्म वर्ग के साथ नेकी की यह मोहब्बत सदा बनी रहे ओर देश प्रदेश में अमन, चैन, शांति और भाईचारे का सदभाव सदैव बना रहे। श्रीमती सेना पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि पटेल परिवार का बोहरा समाज के प्रति अटूट प्रेम वर्षो से रहा है। धर्मगुरू के मार्गदर्शन में बोहरा समाज द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्य एवं देश हित के प्रति समर्पण भाव प्रशंसनीय व अनुकरणीय है। हासिम अली बोहरा एवं हुसैन कुंहा वाले ने बताया कि धर्मगुरू की मंशा है, कि समाज के बुर्जुग महिला पुरुषों को खुशियों का स्वस्थ माहौल मिले इस हेतु उन्हें पिकनीक पर ले जाया जाए साथ ही उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाए। कार्यक्रम में जनाब साहेब एवं समाज की महिला पुरुषों ने महेश पटेल एवं सेना पटेल का भी शाल श्रीफल एवं पुष्पहारों से आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन स्वरूप क्षीरसागर ने किया। इस अवसर पर आम्बुआ बोहरा समाज कमेटी सहित आलीराजपुर के मन्सुर भाई मर्चेंट, चितल पंवार, अनूप सोमानी, बुरहानी भाई, अमित भाटी, आनंद वाघेला आदि उपस्थित थे।

 

)