महाविद्यालय में संभागीय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

May

पियुष चंदेल,अलीराजपुर 
== =
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर में दो दिवसीय संभाग स्तरीय पुरूष शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के अंतर्गत इंदौर संभाग के आठ जिलों के प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अल्पना बारिया की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि के रूप में प्रो. विवेक वर्मा उपस्थित रहे। चयन समिति के सदस्यों के रूप में प्रो. अजय रमैया, प्रो. पी.के. श्रीवास्तव एवं पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. विकास कौशिक मौजूद रहे। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में इंदौर जिले के दल ने प्रथम एवं खरगोन जिले के दल ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। व्यक्तिगत रूप से नीरज संसे इंदौर ने प्रथम, शाहिल पांचाल इंदौर ने द्वितीय एवं ऋतिक श्रीवास्तव इंदौर ने तृतीय स्थान अर्जित किया। दो दिवसीय यह प्रतियोगिता महाविद्यालय के खेल विभाग के प्रभारी डॉ. एस.एल.देवड़ा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अल्पना बारिया ने क्रीड़ा विभाग के प्रभारी डॉ. एस.एल.देवड़ा, खेल अधिकारी कामिनी पवार एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के अथक सहयोग से प्रतियोगिता के सफल आयोजन होने पर सभी को बधाई दी। डॉ. विकास कौशिक ने प्रतिभागियों को खेल के महत्व के बारे में बताया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर विभागाध्यक्ष खेल विभाग डॉ. एस.एल.देवड़ा ने अतिथियों, विभिन्न जिले के दल प्रबंधकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। विदित हो कि सभी चयनित 6 प्रतिभागी  10 से 12 नवम्बर को पूर्णिमा विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान में आयोजित होने वाली इन्टर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

)

 

)