बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर मनोज भट्टाचार्य से परेशान ग्राहकों ने एसडीएम से की शिकायत

- Advertisement -

सुनील खेड़े, जोबट
बैंक ऑफ इंडिया की शाखा जोबट का हाल बदहाल बना हुआ है। ग्रामीण इलाकों की बैंकों में स्थिति यह है कि यहां उपभोक्ताओं को सुविधा मुहैया कराने की बजाय परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है ।बैंक ऑफ इंडिया जोबट के मैनेजर मनोज भट्टाचार्य पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बैंक के उपभोक्ताओं ने मेनेजर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । बकायदा मैनेजर को हटाने संबंधी आवेदन एसडीएम को सौंपा गया। एसडीएम के नाम सौपे गए शिकायत पत्र में उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि बैंक आफ इडिंया जोबट के मैनेजर मनोज भट्टाचार्य के द्वारा ग्राहकों से दुर्व्यवहार किया जाता है और उनके साथ अभद्रता की जाती है। उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायत मैं हवाला दिया है कि संबंधित बैंक मैनेजर के खिलाफ पूर्व में भी शिकायत हो चुकी है। मैनेजर पर अपने कार्य के प्रति अनियमितता बरतने का आरोप उपभोक्ताओं की ओर से लगाया जा रहा है अपनी शिकायत में लोगों ने कहा कि जोबट आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और यहां किसानों की संख्या अधिक है ऐसे में किसानों के साथ भी मैनेजर की ओर से दूरव्यवहार किया जाता है इससे किसान भी काफी परेशान है।
आदिवासी भाई बहनों को सुबह से लेकर शाम तक किया जाता है परेशान
ज्ञात रहे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के जोबट में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आदिवासी भाई बहनो को सुबह से लेकर शाम तक परेशान किया जाता है ग्रामीणों को हर बार कागजों में कोई ना कोई कमी बताकर टिरका देते हैं। हमारे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले हजारों आदिवासी भाई बहन बैंक ऑफ इंडिया जोबट के नाम से परेशान हैं बेंक इंडिया जोबट के उपभोक्ताओं की शिकायत एसडीएम के नाम से ऊपर गए आवेदन में दर्जनभर उपभोक्ताओं ने स्पष्ट कहा है कि बैंक के मेनेजर का व्यवहार बैंक के कार्य की गरिमा के अनुकूल नहीं है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मैनेजर के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सुनिल खेडे, आकाश उपाध्याय, हर्षित शर्मा , संजय जैन जयदीप राठौड़, पीयूष जैन, राहुल देशला, छगन केसर सिंह गाडरिया आदि उपस्थित थे।