बीजेपी का मंच पर भूरिया ने जब सफाई मांगी तो इस तरह परेशान हुऐ मंत्रीगण

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क के लिऐ ” मुकेश परमार ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।।

सीन 1
सीन 1
भूरिया के भाषण के दौरान प्रभारी मंत्री
भूरिया के भाषण के दौरान प्रभारी मंत्री
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विचारणीय मुद्रा मे
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विचारणीय मुद्रा मे

कल झाबुआ के महाविद्यालय मैदान पर ” स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया ” की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित सरकारी श्रंदाजलि कार्यक्रम ” राजनीति ” का मंच बन गया । दरअसल शुरुआत बीजेपी के जिलाध्यक्ष ” दौलत भावसार” ने की जब उन्होंने इस मंच पर भीली भाषा मे बीजेपी सरकार की तारीखें कांग्रेस पर कटाक्ष के रुप मे कर दी । उसके बाद सांसद ” कांतिलाल भूरिया ” हमलावर हो गये ओर उन्होंने सिलसिलेवार सीएम की रतलाम लोकसभा उपचुनाव के पहले रतलाम संसदीय इलाके के जिलों झाबुआ , रतलाम एंव अलीराजपुर मे की गयी 5 हजार करोड़ की घोषणाओ की कैफियत मांगी तो मंच पर हलचल मच गयी । भूरिया जब दोनो मंत्रियों लालसिंह आय॔ एंव अंतरसिंह आय॔ की ओर देखकर सीएम की डेट वाइस घोषणा गिना रहे थे तब मंच पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित दोनो नेता परेशान देखे गये उनकी भाव भंगिमा को ” झाबुआ Live ” ने अपने कैमरे मे कैद किया । हालांकि बाद मे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ” नंदकुमार सिंह चौहान ” ने भूरिया को दिग्विजय का जमाना याद दिलाकर कटाक्ष किये लेकिन बीजेपी का कोई भी वक्ता या कलेक्टर या प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा सीएम की घोषणाओं पर ” कांतिलाल भूरिया ” कोई जवाब नही दे पाया । ओर खुद अंत मे नंदकुमार चौहान अपने विधायकों कोई आईना दिखा गये कि राजनीति तो ” कांतिलाल भूरिया ” से सीखनी चाहिऐ क्योकि वह अपने आप मे राजनीति की एक स्कूल है ।