बारिश के साथ ही खेतों में शुरू हुआ बोवनी कार्य, किसानों ने अपने खेतों में कपास, मक्का, जुवार की बुवाई 

- Advertisement -

बड़ी खट्टाली । खेतों में पर्याप्त नमी आते ही क्षेत्र में खरीफ फसल की बोवनी शुरू कर दी गई है। बड़ी खट्टाली सहित आसपास के क्षेत्र में पिछले 4-5 दिनों से मौसम परिवर्तन होते ही कुछ क्षेत्रों में तेज तो कुछ में रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। रिमझिम बारिश एवं बादल छाने से उमस बढ़ गई है। लेकिन मंगलवार शाम को एक घंटा तेज बारिश होने से उमस से राहत मिली। वहीं खेतों में पर्याप्त नमी होने से बुधवार दोपहर बाद किसानों ने खरीफ की बोवनी शुरु कर दी गई। किसानों का कहना है, कि मृग नक्षत्र में बोवनी होने से उत्पादन अधिक होने की उम्मीद है। इसे किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है। किसानों ने अपने खेतों में कपास, मक्का, जुवार आदि की बुवाई की।