प्रेरणा क्लब का APL- 6 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

- Advertisement -

पीयूष चंदेल@आलीराजपुर

जिले की बौद्धिक व रचनात्मक गतिविधियों में अग्रणी सामाजिक संस्था प्रेरणा क्लब, असाड़ा राजपूत समाज के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर स्व. प्रशान्त भाटी (दादा) की स्मृति में APL (असाडपुरा प्रीमियम लीग) क्रिकेट टूर्नामेंट का गरिमामय शुभारंभ डाॅन बास्को स्कूल आलीराजपुर पर किया गया। उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विधायक मुकेश पटेल, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, विशेष अतिथि जिलाध्यक्ष (कांग्रेस) महेश पटेल, जिला अधिकारी (खेल)सुश्री संतरा निनामा व अध्यक्षता राजपूत समाज अध्यक्ष राजेश जे वाघेला व पूर्व अध्यक्षगण पुरेंद्रसिंह चंदेल व यतेंद्र सिंह भाटी तथा क्लब संरक्षक उमेश वर्मा (कछवाहा) द्वारा प्रेरणा क्लब के आदर्श स्वामी विवेकानंद व प्रशांत दादा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जलवन व माल्यापर्ण पश्चात राष्ट्र-गान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिला खेल अधिकारी संतरा निनामा द्वारा प्रेरणा क्लब के सदस्यों को क्रिकेट किट गिफ्ट दिया गया,
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अभिजीत सिंह राठौर, उपाध्यक्ष अंकित भाटी, सचिव आशीष वाघेला, क्रीड़ा सचिव सुधांशु चन्देल, कोषाध्यक्ष अमित भाटी, सह सचिव अक्षय वाघेला, सांस्कृतिक सचिव तनिष्क वाघेला पदाधिकारीयो
द्वारा किया गया।

अतिथियों द्वारा मैच के टीम खिलाडि़यो का परिचय लिया गया व अतिथियों ने पीच पर बल्लेबाजी व गेंदबाजी कर शुभारंभ किया गया। क्रिकेट यह टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर विगत 5 वर्षों से आयोजित किया जा रहा हैं। इस वर्ष APL का छटवां सत्र है, जिसमे कुल 6 टीमें माँ आशापुरा टाइगर्स, किंग्स इलेवन राजपूत, मेवाड़ इलेवन, सोलंकी सुरमा, NRA राजपूत प्राईड, राजपूत पैंथर्स।

क्लब के अध्यक्ष अभिजीत राठौर, मीडिया प्रभारी राकेश चौहान व क्रीड़ा सचिव सुधांशु चन्देल ने बताया कि प्रथम दिवस के मैच में माँ आशापुरा टाइगर्स व एनआर ए राजपूत प्राईड विजेता रही। टूर्नामेंट के लिए टीमों के A और B ग्रूप में 3-3 टीम रखे गए। कार्यक्रम का संचालन राहुल सिंह परिहार ने किया व आभार संरक्षक उमेश वर्मा ने माना। इस अवसर पर आशुतोष पंचाली, आरआई पुरुषोत्तम विश्नोई, बिजेंद्र सिंह तंवर, विजय गेहलोत, राजेश राठौर, हेमन्त सिसौदिया, मानेंद्र गहलोत, ज्ञानेंद्र गहलोत, पदम गहलोत, प्रबोध भाटी, राजा पंवार, सागर पंवार, आदि का सराहनीय सहयोग रहा।