प्रवासी छात्रों को उनके गृह राज्य मणीपुर के लिए रवाना किया

- Advertisement -

रितेश गुप्ता@थांदला

 थांदला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-II से लोकडाउन के कारण यहां फसे हुए प्रवासी छात्र छात्राओं को उनके गृह राज्य मणिपुर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय माओ, सेनापति -I के लिए विद्यालय से स्पेशल बस द्वारा 11 छात्र-छात्राऐ को गुरुवार को प्रातः रवाना किया गया। जिनमें छात्र 8 तथा छात्राएं 3 है जिनके लिये एक महिला संरक्षिका  मनीष शास्त्री और एक पुरुष सरंक्षक  संतोष कुमार चौरसिया को साथ भेजा गया ।नवोदय विधालय से बस रवानगी के पूर्व स्थानीय नगर परिषद के पार्षद संदीप उपाध्याय (गोलू) की मदद से बस को पूरी तरह से सैनिटाइजर किया गया तथा सभी छात्र-छात्राओं एवं संरक्षक स्टाफ को तथा बस चालक एवं परिचालक को मास्क हैंडवाश के साथ रास्ते के लिए खाने-पीने की भोजन सामग्री प्रदान की गयी। बस का गुरुवार रात्रि जवाहर नवोदय विद्यालय सागर में तथा शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय रीवा में तथा शनिवार 9 मई को जवाहर नवोदय विद्यालय पटना में पड़ाव रहेगा । बस का गंतव्य स्थल जवाहर नवोदय विद्यालय किशनगंज (बिहार) है। वहाँ से जवाहर नवोदय विद्यालय माओ,सेनापति-I की बस से प्रवासी छात्र आगे की यात्रा तय कर मणिपुर पहुचेंगे । पटना बिहार से बस में साथ गए दोनों शिक्षक वापसी में झाबुआ जिले के 12 छात्र व छात्राओं को वहां से लेकर झाबुआ आएंगे । कोविड-19 कोरोना काल में बस द्वारा प्रवासी छात्र-छात्राओं की सुरक्षित यात्रा के लिए विद्यालय प्रशासन ने जिला प्रशासन झाबुआ से विधिवत रूप से ई पास प्राप्त कर बस संचालन का निर्णय लिया।