सोशल डिस्टेंस का पालन नही होने पर पुलिस-राजस्व विभाग की कार्यवाही, बनाएचालान

May

अजय मोदी @ वालपुर
तहसील सोंडवा क्षेत्र अंतर्गत कलेक्टर  के आदेशानुसार लोक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन ना करवाने वाले दो पहिया,चार पहिया वाहनों व दुकानदारों पर पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा सयुक्त चालनी कार्यवाही की गई। दो पहिया वाहनों पर एक से अधिक सवारी होने पर 100 रुपए,चार पहिया व दुकानदार को सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने पर 500 रुपए, पान, सुपारी, गुटका खाकर थूकते पाए जाने पर 1000 रुपए के मान से अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही की गई । इसके पूर्व चार दिवस तक सतत डोंडी पिटवाकर तहसील क्षेत्र अंतर्गत जनसामान्य को सूचित किया गया था इसके बाद भी लोक डाउन के नियमो का पालन नहीं करते पाए जाने पर चालानी कार्यवाही प्रारंभ की गई।

क्या कहा जिम्मेदारों ने – जिला कलेक्टर एवं एस डी एम के आदेश व निर्देशानुसार
आज सोंडवा एवं वालपुर में हमारे द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने वाले दुकानदारों एवं वाहन चालकों पर चालनी कार्यवाही की गई। जिसमें सोंडवा में 3800 एवं वालपुर में 3600 रुपये कुल 7400 रुपये की वसुली की गई। ये कार्यवाही आगामी दिनों में भी जारी रहेगी । -निर्भयसिंह पटेल तेहसिलदार सोंडवा*