पुलिस ने 12 घंटे में ही लूट का किया पर्दाफाश, आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल किया बरामद

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

 नूर मोहम्मद गली थादला निवासी शकील मोहम्मद पिता ईशाक मोहम्मद ने थाने पर आकर रिपोर्ट की कि 19 जुलाई को मैं अपने कृषि फार्म नौगांवा से वापस अपने घर थांदला मेरी बाइक क्रमांक एमपी 45 एमजी 9969 से आ रहा था कि रात करीब 11 बजे नौगांवा नर्सरी के पास पहुंचा कि थांदला इंद्रपुरी कालोनी के चिरंजीत उर्फ चिरंजीव पिता शांतीलाल राठौर एवं उसका भाई दीपक पिता शांतिलाल राठौर ने मेरा रास्ता रोककर मुझे रोका एवं मेरे रूकने पर दोनों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी एवं मेरी बाइक सी ए डी डीलक्स क्रमांक एमपी 45 एमजी 9969 को मुझसे छीनकर वहा से भाग गए। बाद मैंने घटना की बात समर्थ उर्फ गोलू उपाध्याय, मनोज नागर को बताई। रात का वक्त होने से आज थाने पर रिपोर्ट करने आया है। शकील मोम्मद की रिपोर्ट से थाने पर अपराध क्रमांक 444/2021 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना आरोपी एवं बाइक की तलाश हेतु प्रथक प्रथक टीम एसडीओपी थांदला के निर्देशन मे थाना प्रभारी धादला कौशल्या चौहान द्वारा तैयार कर आरोपियों की धरपकड़ एवं माल बरामदी हेतु रवाना की गई। इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त दोनो आरोपी पेटलावद रोड पर देवराज ढाबे के पीछे छिपकर बैठे है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पाने की टीम ने देवराज ढाबे पर पहुंचकर घेराबंदी कर दबिश दी तो चिरंजीत उर्फ चिरंजीव पिता शांतीलाल राठौर एवं उसका भाई दीपक पिता शांतीलाल राठौर निवासीगण इंद्रपुरी कालोनी थांदला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई जिनसे पुछताछ करने पर लुट की गई मोटरसायकल को अपने घर पर छुपाकर रखना बताया एवं दोनो आरोपीयो से और अधिक दबाव देकर पूछताछ करते आज से करीब 10.12 दिन पहले बस स्टैंड के पास सुलभ काम्पलेक्स के सामने से एक पैशन मोटरसायकल भी चोरी करना कबूल किया जिसे भी अपने घर पर छिपाकर रखना बताया। बाद टीम आरोपीयो को साथ लेकर इंद्रपुरी कालोनी आरोपीयो के घर पहुचे जहा से लूट की एवं चोरी की कुल 02 मोटरसायकल बरामद की आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी थांदला कौशल्या चौहान ए कार्यावाहक उप निरीक्षक खेमसिंह चौहान, सउनि नानुराम बडूक्या, कार्यवाहक सउनि शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, प्रधान आरक्षक अमितसिंह बघेल, आर राहुल जमरा, आर अनिल परमार, रूपेश, अक्षय, महेन्द्र नायक, आर 251 रामसिंग जमरा, आर अखिलेश, आर नाहरसिंग बघेल आर रेवसिंह का सहरानीय योगदान रहा।