पीएचई अधिकारी ने डोर-टू-डोर पहुंचकर दी अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की हिदायत

- Advertisement -

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत पीएचई के अधिकारी जिला सलाहकार कौशल्या रावत व धुलिया बामनिया एवं विकासखंड समन्वयक अंकिता पाठक व मोहन जामरा व पिटोल सचिव सुनील नायक व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के साथ पिटोल का दौरा कर गांव की जनता को डोर टू डोर पहुंचे और स्वच्छता रखने की हिदायत दी। इस दौरान होटलों, सब्जियों और फलो के ठेलो जाकर सफाई रखने और कचरा पेटी का प्रयोग कर अपने आसपास साफ-सफाई रखने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि वे अपने घरों के आसपास कूड़ा कचरा नहीं फेंके और न ही इक_ा होने दे नालियों को स्वच्छ रखे तथा उसमे पानी जमा ना होने दे। साथ ही उन्होने बताया कि यदि हम स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगे तो विभिन्न प्रकार की होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है जिससे हम स्वस्थ तथा निरोग रहेंगे। मुख्य चौराहों पर एकत्रित ग्रामीणों को माइक के माध्यम से समझाइश दी और बताया किस तरह छोटी सी साफ सफाई की पहल आपके जीवन में चमत्कारिक रूप से स्वस्थता ला सकती है सौच हेतु शौचालय व कचरा हेतु कचरा पेटी का प्रयोग करे।