पर्यावरण सहयोग संस्था ने लगाई प्याऊ : गरमी में सूखे कंठ तर कर सकेंगे राहगीर

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
नगर की पर्यावरण सहयोग संस्था द्वारा शीतल जल उपलब्ध कराने की पहल की है। संस्था के अध्यक्ष दीपक दीक्षित ने बताया कि चेत्र में बढ़ रही सूर्य तपन के साथ नागरिकों के कठ भी सूख रहे है। सहयोग गार्डन के बाहर दाहोद मार्ग पर राहगीरों के लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को संस्था ने यहा पर प्याऊ का शुभारंभ किया गया। मंगलवार को प्याऊ का शुभारंभ आजीविका मिशन के अधिकारी सुदीप्र दे के मुख्य अतिथि व सोंडवा आजीविका के विश्वजीत कुशवाह की अध्यक्षता में शुभारंभ किया। सुदीप्र दे ने बताया कि संस्था के द्वारा हर वर्ष प्याऊ लगाई जाती है। यह एक पुण्य का काम है शास्त्रों में भी इसका उल्लेख है सभी को गर्मी के दिनों में अपने घरों के बाहर मटके रखकर राहगीरों को ठंडा जल पदान किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि सहयोग गार्डन रोड पर कॉलेज, आईटीआई, तहसील कार्यालय, जिला चिकित्सालय की ओर जाने वाले राहगीरों को ठंडा जल अब मिल सकेगा। इस दौरान कार्यक्रम में संस्था के कृष्णकांत बेडिया, रूपाल सिंह, कसू सराफ, रविंद्र राठौर, राजू, अमन, दिलीप, अक्षय व सहयोग महिला मंडल की कविता राठौर ने आभार प्रकट किया।