पत्रकार संघ की बैठक संपन्न ,  कोरोना वैक्सीन लगवाने, मास्क तथा सैनिटाइजर के उपयोग हेतु प्रेरित करने पर विचार

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ (अलीराजपुर) कोरोना के भयावह स्थिति को देखते हुए आम्बुआ पत्रकार संघ विगत एक वर्ष से समाचारों के माध्यम से जन जागरूकता फैलाता आ रहा है ।वर्तमान समय में पत्रकार संघ प्रशासन को किस तरह सहयोग करें तथा वैक्सीन लगवाने आदि के लिए प्रेरित करने हेतु सतत अभियान चलाने पर विचार-विमर्श हेतु एक बैठक का आयोजन बाबा भीलवट क्षेत्र में संपन्न की गई ।आम्बुआ पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोविंदा माहेश्वरी ने बताया कि आम्बुआ पत्रकार संघ से जुड़े समस्त पत्रकार साथी विगत वर्षों से लगातार कोरोना के कारण होने वाली समस्याओं आदि तथा बचाव टीकाकरण सावधानियों के विषय में समाचारों के माध्यम से लोगों को सचेत करता आ रहा है। कर्फ्यू तथा लॉकडाउन के समय भी पत्रकार संघ आम्बुआ के समस्त पत्रकारों ने प्रशासन के साथ सहयोग कर जन जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया। वर्तमान समय में कोरोना महामारी विकराल रूप धारण कर चुकी है। इसकी रोकथाम हेतु वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। इसके प्रचार-प्रसार हेतु शतक समाचार प्रकाशित कराने की सहमति तथा मास्क लगाने सैनिटाइजर के उपयोग सार्वजनिक दूरी बनाए रखते हुए हेतु लोगों को प्रेरित करने का निर्णय बैठक में लिया गया ताकि लोगों में वैक्सीन के प्रति सजगता जागृत हो इसी के साथ साथ कुछ अन्य सामाजिक गतिविधियों का संचालन करने पर विचार किया गया जो कि आगामी कुछ दिनों में मूर्त रूप लेगा बैठक का आयोजन बाबा भीलवट क्षेत्र में रखा गया बैठक में पत्रकार संघ जिला अलीराजपुर एवं आम्बुआ के संरक्षक जगराम विश्वकर्मा, स्थानीय पत्रकार संघ अध्यक्ष गोविंदा माहेश्वरी, साजिद शेख, गजेंद्र सिंह रावत, असलम खान मयंक विश्वकर्मा उपस्थित रहे।