मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की तैयारियों को लेकर जनपद अध्यक्ष चौहान ने ली बैठक

- Advertisement -

जितेंद्र वााणी, नानपुर

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा प्रदेश में सेवा सप्ताह अभियान मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत अलीराजपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता इंदर सिंह चौहान द्वारा अलीराजपुर जनपद के नानपुर में 17 सितंबर शनिवार को हितग्राही सम्मेलन आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमे केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित व प्रतीक्षा सूची में चयनित हितग्राहियों को सम्मानित किया जाना है।
जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता इंदर सिंह चौहान ने इस प्रतिनिधि को बताया कि 27ग्राम पंचायतों के ग्रामीण इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी लम्बी आयु के लिए यज्ञ किया जाएगा, साथ ही उनके इस दिन को यादगार बनाने के लिए रक्तदान कैंप लगाया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान के प्रति जनजागृति हो सके। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री मति चौहान ने अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि,सम्मेलन में राज्य व केंद्र सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जाएगी। इसके माध्यम से आमजन को आयुष्मान कार्ड, वृद्ध व कल्याणी पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, गरीबी रेखा के राशन कार्ड, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी सहायता राशि, उज्ज्वला योजना के तहत गैस टंकी वितरण किया जाना है। साथ ही मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना, पथ विक्रेता,दिव्यांगो को आटोमेटिक ट्रायसिकल वितरण के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री मति सुनीता इंदर सिंह चौहान ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उनके साथ इंदर सिंह चौहान, सरपंच सकरी समरथ मौर्य, पूर्व उपसरपंच जितेंद्र प्रसाद वाणी, पूर्व सरपंच समरथ मोरी, पंच जितेंद्र वाणी, मंडल महामंत्री देवेंद्र वाणी, जिला चिकित्साधिकारी प्रकाश ढोके, रक्तदुत टीम प्रभारी रेवड़ियां, पटवारी राधोसिंह जमरा, डिंपू राठौड़, राजेश राठौड़, जनपद उपाध्यक्ष मैहर सिंह चौहान, विधुत मंडल के राहुल सर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।