नानपुर प्रेस क्लब ने फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर की मांग को लेकर दिया धरना

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
अपने हक के लिए 10 मई को संपूर्ण मध्य प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जमीनी पत्रकार धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जितेंद्र वाणी राज ने कहा कि इस कोरोना काल में सरकार जब अनेकों कल्याणकारी योजनाए हर वर्ग को दे रही हे तो मीडियाकर्मियों को घर बैठे कुछ नहीं मिलना है। हम मीडियाकर्मियों को संगठित होना पड़ेगा। अब वह समय आ गया है कि जब हम सब संगठित होकर अपने हक के लिए आवाज बुलंद करें।हमारी मांग सभी पत्रकारों व मीडियाकर्मियों को फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर घोषित करवाने की है। इसमें अधिमान्यता और गैर अधिमान्यता जैसा कोई अवरोध शामिल नहीं होना चाहिए। तो साथियों आईये अपनी इसी मांग को लेकर सोमवार 10 मई को अपने.अपने शहर व जिले स्थित प्रेस क्लब में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना प्रदर्शन करें। प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करते हुए अपने मुंह पर काला मास्क और बांह पर काली पट्टी बांधे। सोमवार को रिपोर्टिंग के दौरान भी मीडियाकर्मी काला मास्क पहने रहे और बांह पर काली पट्टी बांधे रहे। हम कोरोना काल के दौरान यह प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि हम जानते हैं कि किस प्रकार से अपनी जान खतरे में डालकर हमें जमीनी स्तर पर काम करना पड़ता है। अभी विपरीत समय है लेकिन विरोध करना भी ज़रूरी है। हमारे कई साथी अनपा काम करते हुए संक्रमण का शिकार हुए हैंए जिसमें से कई अपनी जान भी गंवा चुके हैं। ऐसे में सरकार के समक्ष अपनी बात पहुंचाने व सोती सरकार को जगाने के लिए विरोध प्रदर्शन आवश्यक है।  मिलकर इस प्रदर्शन को सफल बनाएं ताकि मप्र सरकार हमें भी फ्रंटलाइन वॉरियर का दर्ज प्रदान करें। ताकि मप्र सरकार हमें भी फ्रंटलाइन वॉरियर का दर्ज प्रदान करें। उक्त मांग के आशय का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम पुलिस थाना नानपुर पर दिया गया ।प्रेस क्लब के प्रदीप क्षीरसागर, मनीष माली, फिरोज पठान,विवेकानन्द गुप्ता ,देवेन्द्र वाणी शुभम, राजेश राठौड़, कन्हैया राय, मुसाहिद खान,– आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।