दिशा 2018 बच्चों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

- Advertisement -

पेटलावद। किड्स हेवन एंले स्कूल के छोटे-छोटेे बच्चों ने अपनी धार्मिक, देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे कर स्कूल के दिशा 2018 सांस्कृतिक कार्यक्रम में समां बांध दिया। छोटे बच्चों ने कला का शानदार प्रदर्शन किया कि कार्यक्रम में उपस्थित हर कोई उनकी तारीफ करे बिना नहीं रह सका। गत दिवस किड्स हेवन स्कूल के वार्षिकोत्सव में छोटे छोटे बच्चों ने मटकी पर डांस करना, गरबा नृत्य, पंजाबी भांगड़ा, आदिवासी नृत्य सहित अनेक संदेश देने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए। किड्स हेवन एंले स्कूल के वार्षिकङ्क्षत्सव आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर भटेवरा ने कहा कि यह वहीं उम्र है जिसमें बच्चों को हम जिस सांचे में ढाले वे ढल जाएंगे। इसके लिए इस समय बच्चों को सही दिशा की आवश्यकता है, जो कि स्कूल के माध्यम से दी जा सकती है। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि नगर निरीक्षक लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा देखकर मै अचंभित हूं। इतनी छोटी उम्र में इस प्रकार का जस्बा देखने लायक है। यह आगे चलकर पेटलावद का नाम रोशन करेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वच्छता निरीक्षक आनंद विजय सिंह राठौर ने कहा कि बच्चों ने जिस प्रकार हर किरदार को बखूबी निभाया, उससे लगता है कि बच्चों में टेलेंट की कमी नहीं होती है केवल उसे सही दिशा में उपयोग करने वाला चाहिए। स्कूल ने दिशा 2018 के माध्यम से यह प्रयास सफल कर दिखाया। इस मउके पर संस्था के संचालक संजय मुणत और सचिन मुणत ने भी संबोधित किया और अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर दीपेश मुणत और अन्य कई गणमान्य नागरिक सहित बच्चों को पालकगण मौजूद थे।