तेज बारिश से खरडू बड़ी से कालीदेवी मार्ग पर पेड़ गिरा, मार्ग हुआ बाधित

- Advertisement -

 सिराज बंगड़ वाला@खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले खरडू बड़ी में शनिवार रात को हुई करीब डेढ़ घंटे चली तेज बारिश से खरडू बड़ी के नदी नाले उफान पर आ गए जिससे किसानों के चेहरे खिल गये। क्योकि बताया ज़ा रहा है कि इतने समय से हो रहा बारिश से नदी नाले नही आये थे जो कि शनिवार रात को हुई बारिश से पहली बार सापन नदी एवं गाँव के नाले उफान आ गये जिससे गाँव की गंदगी नाले में बह गई। और गंदगी से डेगु,मलेरिया जेसी बिमारी से गाँव के लोगो को निजात मिलती दिखाई दे रही है जिससे अब किसानों में खुशी है। क्योंकि तालाब,नदी में पानी भरपूर हो गया है यदि अब बारिश नही भी होती है तो किसान अपनी खेतो में सिंचाई कर सकेंगे।और रबी फसल जैसे गैहु चना जैसी फसल भी हो सकेंगी।
रात को हुई तेज बारिश से खरडू बड़ी से कालीदेवी मार्ग पर बबुल और सिधी का पेड़ रास्ते पर गिर जाने से रात भर रास्ते बंद रहा जिसके कारण लोगों का आवगमन बंद रहा इसके बाद सुबह ग्रामीण की मदद से पेड़ को काट कर हटाया गया और रास्ते को चालू किया गया।