8 से 10 बदमाशो ने मचाया कस्बे  में जमकर उत्पात;  रक्षा समितियों को नही किया गया सक्रिय,बदमाशो को मिल रहा बल

May

 रायपुरिया@ लवेश स्वर्णकार

मक्का की फसल बड़ी होते ही चोरी की घटनाए सामने आने लगी है ।दरसअल यह कोई नही बात नही हर साल इस तरह की घटनाएं मक्का की फसल के बड़े होने के बाद होती है ।फसल के बड़े होने का फायदा उठाकर चोर बदमाश चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर छिपते छिपाते भाग जाते है। यह इलाके में आम बात है लेकिन इन सब की जानकारी के बाद भी पुलिस के द्वारा इसको लेकर पहले से ही कोई पुख्ता तैयारियां नही की जाती है। दरअसल ग्रामीण इलाकों तथा कस्बा रायपुरिया में पुलिस का सहयोग करने वाली ग्राम रक्षा समितियां भी है , लेकिन हर बार की तरह किसी बड़ी चोरी होने के बाद ही पुलिस हरकत में आती ।है और इन रक्षा समितियों को सक्रिय करती है हालांकि अभी तक रायपुरिया पुलिस ने रक्षा समिति को सक्रिय नही किया है ।ऐसे में पुलिस की इस निष्क्रियता से रायपुरिया कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशो को बल मिल रहा है। दरअसल सूत्रों से जानकारी मिल रही की ग्राम कचराखदान में कांजी भीमा सिंगाड निवास के यहां 8 से 10 बदमाशो ने मवेशी ले जाने के प्रयास किए है। हालांकि यहां हलचल मचने पर लोग जाग गए और बदमाश भाग गए ।
हमारे सूत्रों के अनुसार दूसरी घटना हरजी पिता कलजी भूरिया भूरिया फलिया सामली में हुई है जहां से 20 हजार नगदी और चांदी के आभूषण ले जाने की खबर है ।हालांकि यहां से अभी तक इनके द्वारा पुलिस को कोई खबर नही की है ऐसे में इस घटना की जानकारी पुलिस को भी नही लग सकी है। गौरतलब है बीती रात रायपुरिया के चहल पहल वाले इलाके में रात 11 बजे के करीब रायपुरिया सरपंच के पुत्र की दुकान पर ताला तोडने के प्रयास किए है गनीमत रही कि आसपास के लोग जाग गए नही तो बदमाश यहां घटना को अंजाम देने में सफल हो सकते थे । थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से चोरी की घटनाओं की खबरे भी लगातार आ रही है 4 दिन पूर्व बड़ा सलूनिया के स्कूल फलिया ग्राम बनी में बदमाशों ने चोरी के प्रयास किए है। लेकिन इन्हें रोकने के लिए कोई ठोस इंतजाम पुलिस नही कर पा रही है शांति समिति में गणमान्य नागरिकों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों पर भी रायपुरिया पुलिस अमल में नही ला पा रही है।

*इनका कहना है*

टीआई अनिल बामनिया ने बताया है कि अभी सामली या कचराखदान में चोरी की घटना की कोई खबर नही है पुलिस तो अपना काम करती ही है लेकिन इस तरह की घटनाओं के मामले में पुलिस को जनता का भी सहयोग जरूरी होता है । मैं आपके माध्यम से अपील करता हूं कि पुलिस का सहयोग करे।