डीजे जब्त कर पुलिस-प्रशासन की टीम ने रुकवाया बाल विवाह

- Advertisement -

झाबुआ। प्रशासन द्वारा जिले में बाल विवाह नहीं करने के लिए आम लोगों को निरंतर समझाइश दी जा रही थी, बाल विवाह किए जाने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बाल विवाह की रोकथाम करने के लिए सख्त कार्रवाई करते हुए फुलगावडी के नारू पिता माना का बाल विवाह आज सख्ती से रोका। प्रशासनिक टीम में एसडीएम बालोदिया, एसडीओपी परिहार, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी बघेल, तहसीलदार अंजली गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए विवाह को रोक दिया, डीजे वाहन को जब्त कर लिया एवं कोतवाली झाबुआ को सौंपा गांव में हो रहे बाल विवाह की सूचना नहीं देने के कारण गांव के दो चौकीदार एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।