ट्रक-बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत

- Advertisement -

img-20170101-wa0146अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
नए वर्ष के पहले ही दिन आंबुआ तिराहे पर रेत से भरा ट्रक एमपी 09 जीई 5255 जो इंदौर के मजहर उस्मान खां ट्रांसपोर्ट नगर के नाम पर दर्ज है और नई बाइक अपाची की आपस में भिडंं़त होने से बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रक बाइक सवार चंदनसिह के 20 फीट तक घीसकर ले गया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। 23 वर्षीय युवक चन्दनसिंह पिता जामसिंह डुडवे अग्रवाल पेट्रोल पम्प जोबट पर काम करता था। बाइक से अपने घर चिकलीढोल्या (धार) के लिए निकला था कि आम्बुआ तिराहे पर सामने से रेत भरकर आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी और बाइक सवार को 20 फीट घीसकर ले गया जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शंकरसिंह जमरा, एएसआई अफजल खान, प्रधान आरक्षक रवि जाट घटना स्थल पर पहुंच गए एवं पंचनामा बनाकर मृतक चन्दनसिंह की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल अलीराजपुर भेज दिया गया। चूंकि घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोल पंप मालिक एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश अग्रवाल घटना स्थल पर पहुंचे। तिराहे पर टर्न पर पंक्चर बनवाने खड़े सडक़ के किनारे ट्रक खड़े रहते हैं जिससे आगे का रास्ता नहीं दिखता है और नतीजा दुर्घटना के रूप में सामने आता है। व्यवस्था को और रास्ते में बाधा बनने वाले ट्रकों पर कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के से चर्चा कर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग के पटेल से गति अवरोधक बनाने को कहा। गति अवरोधक नहीं होने से व पंक्चर बनवाने वाले ट्रक खड़े होने से लगातार हादसे होते है। ग्रामीणो ने कई बार यहां गति अवरोधक बनाने की मांग की थी, मगर संबंधित अधिकारियों इस और ध्यान नहीं दिया।