जिले में माली समाज का पहला नैत्रदान

- Advertisement -

पियुष चन्देल अलीराजपुर

जीवन भर धार्मिक गतिविधियों में लीन रहकर हर मंदिर निर्माण में अपना समय बिताने वाले हिन्दू धर्म के पोषक आधार अलीराजपुर के श्री मदनलाल जी गेहलोद (75 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया था। राठौड़ समाज के सेवा भारती के सदस्य बंटी राठौड़ द्वारा प्रेरित करने पर परिजन नैत्रदान करने के लिए राजी हो गए। अलीराजपुर में पहली बार माली समाज का नैत्रदान हुआ है, स्व.  मदनलाल गेहलोद के निधन बाद राठौड़ समाज सेवा भारती के सदस्य बंटी राठौड़ परिवार से मिले और उन्हें नैत्रदान करने के लिए कहा गया परिवार की सहमति मिलते ही गायत्री शक्तिपीठ जोबट के नैत्र संकलन केंद्र से डाँ शिवनारायण सक्सेना के नेतृत्व में तकनीशियन अजेमरसिंह डावर मदनलाल  के निवास पर पहुंचे और कार्निया निकाल कर कार्निया को संकलन केंद्र के रामसिंह चौहान के साथ एमके इंटरनेशनल आई बैक इंदौर भेजा गया। गेहलोद परिवार द्वारा दुःख की इस घड़ी में भी समाज सेवा का कार्य करने पर परिवार को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।