जिले को प्रदेश में नंबर-1 बनाने के लिए दोनों विधायक मेरे व जिले के अधिकारियों के पीछे लगे हैं : कलेक्टर शेखर वर्मा

- Advertisement -

a siveer-photo-1 siveer-photo-8अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
अलीराजपुर कलेक्टर शेखर वर्मा ने सोमवार को उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन वितरण व स्कूली छात्र-छात्राओं को साइइकल वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान कलेक्टर शेखर वर्मा ने कार्यक्रम के संबोधन के दौरान कहा कि जिलों के दोनों विधायक मेरे व अधिकारियों के पीछे लगे हैं ताकि प्रदेश में अलीराजपुर पहला विकसित व नंबर-1 जिला बन सके। इस दौरान अपने संबोधन में कलेक्टर शेखर वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण उज्जवला योजना का लाभ जिलेवासी उठाए व धुएं से बचे। उन्होंने कहा कि अलीराजपुर जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वाधिक लक्ष्य मिला है जिसे 1 नवंबर से जिले में प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि हर घर में गैस चूल्हा हो व रहने के लिए सभी के पास आवास हो। इसी को मकसद से नवंबर माह में आर्थिक जनगणना में आए हर परिवार को रहने के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए का आवास देंगे। इसी के साथ जोबट विधायक माधौसिंह डावर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेशभर में 176 योजनाएं चालू कर रखी है जिसका फायदा आप सभी तक पहुंच रहा है। आज प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा भेजी गई कक्षा छठवीं-नौवीं के छात्र-छात्राओं को कट्ठीवाड़ा, आजादनगर समेत अलीराजपुर में हम साइकिल दे रहे हैं ताकि छात्र-छात्राएं साइकिल से स्कूल में पढ़ाई के लिए सही समय पर पहुंच सके। वहीं अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान ने कहा कि शासन की सभी योजनाएं आम लोगों तक पहुंचे इसका जमीनी स्तर पर बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किश्त की राशि जिला पंचायत में आ चुकी है और जल्द ही हितग्राहियों के खाते में जमा कर दी जाएगी, ताकि रहने के लिए आवास बनाए जा सके। विधायक चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है 2019 तक हर परिवार का घर हो ओर घर के अंदर गैस चूल्हा हो। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष संतोष थेपडिय़ा, खाद विभाग अधिकारी एचआर सुमन, सुधीर, अनिल, गैस एजेंसी के डीलर शोभना उंकार, सरपंच, गैस उपभोक्ता व छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद थे।