जिला पंचायत अध्यक्ष ने क्षत्रिय राठौर धर्मशाला में किया भूमिपूजन

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
क्षत्रिय राठौर समाज धर्मशाला के समीप धर्मशाला की शेष जमीन पर निर्माण कार्य के भूमिपूजन हेतु समाज की महिला मंडल द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान को मुख्य अतिथि व जनपद पंचायत जोबट अध्यक्ष शकुंतला डुडवे को विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजन अर्चन पश्चात उक्त भूमिपूजन किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों को मंच पर स्वागत मंजुला राठौर अध्यक्ष व उषा राठौड़ महिला मंडल उपाध्यक्ष द्वारा किया गया। साथ ही राठौड़ समाज अध्यक्ष मुकेश अमोलकचंद्र राठौड़ व उपाध्यक्ष, गणपतलाल राठौड़ पूर्व अध्यक्ष धनराज राठौड़ व उपाध्यक्ष अमृतलाल राठौड द्वारा पुष्पमाला से मंचासीनो का स्वागत किया गया। तत्पश्चात राठौड़ समाज की विस्तृत रूपरेखा व आगामी कार्य योजना के बारे में संचालक गोवर्धन राठोड द्वारा बताया गया। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को मांग पत्र भेंट किया गया साथ ही महिला मंडल समिति की ओर से हेमलता राठौड़ द्वारा बडा बोरिंगमोटर टंकी और पाइप लाइन की मांग रखी गई। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि द्वारा महिलाओं के उक्त सफल आयोजन पर काफी प्रसन्नता व्यक्त की गई और कहा कि आने वाला समय नारी शक्ति का होगा। इसमें कोई संदेह नहीं अंत में कहा कि मेरे द्वारा जितना भी तन मन धन का सहयोग होगा यथा शीघ्र पूरा करूंगी।कार्यक्रम में राठौड़ समाज के वरिष्ठ कालूराम राठौड़, कैलाश रूपचंद राठौड़, कांतिलाल रमेश राठोड़, मोहनलाल राठौड़ के अलावा कई युवा व बालक बालिकाओ के साथ संपूर्ण समाज की महिला शक्ति उपस्थित रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी समाजजनों ने महिला मंडल को बधाई दी उक्त कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी गोवर्धन राठोड द्वारा किया गया।