जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया विभागीय विस्तार तालाबो का आकस्मिक निरीक्षण

- Advertisement -

फिरोज खान@ आलीराजपुर

आलीराजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता चोहान ने आज आज़ाद नगर भाबरा क्षेत्र मे विभागीय विस्तार तालाबों का आकस्मिक निरीक्षण किया। अपूर्ण पढ़ें तालाबों को पुणॅ करने के निर्देश दिये ।
आजाद नगर भाबरा में करिब छः तालाबो का आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता चोहान ने निरीक्षण किया, जिसमें ग्राम पंचायत रिगोल , किलाना , छोटा भावटा , बीना सहित बड़ा खुटाजा में बन रहे तालाब का निरीक्षण कर सभी तालाब बरसात के पहले पूर्ण करने को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को कहा ताकी बरसात का पानी तालाबों में रूक सके । रिगोल , बीना , छोटा भावटा व किलाना तालाब में कुछ पैचवर्क व अर्थवर्क बाकी हे वही खडा खुटाजा में आधा अधुरा तालाब का काम हुआ हे । जिसे लेकर ज़िला पंचायत अध्यक्ष चोहान ने आरईएस ई एसएस झानिया को निर्देश दिये की जल्द पूर्ण किया जाये । पूर्व विधायक माधवसिंह डावर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासीय मजदूरों के लिए हर पंचायत में काम खोले हे । मजदूरों को मजदूरी करने के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा । आप घर पर रहकर अपनी पंचायत में जाकर काम करने कि बात कही।
इस अवसर पर पूर्व विधायक माधवसिंह डावर , जनपत सीईओ मनोज निगम , ई एसएस झानिया, भाजपा मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा , सब इंजिनियर सहित ग्रामीण मोजुद थे ।