घटिया विद्युत केबल डालने से प्रतिदिन टूटकर गिर रही सडक़ों पर, नागरिक परेशान

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ कस्बे में डाली गई बिजली केबल के घटिया लगा देने के चलते नागरिक विगत 10 माह से परेशानी उठा रहे हैं। मीडिया में इसके भ्रष्टाचार की कई खबरे प्रकाशित हुई लेकिन जिम्मेदार विभाग व ठेकेदार पर कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है। उपभोक्ता तथा आम नागरिकों की परेशानियों दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। केबल के घटियापन तथा भ्रष्टाचार को मूर्तरुप देने वाले विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार की मिलीभगत का खामियाजा आम नागरिक तथा उपभोक्ता उठा रहे हैं। लगभग हर एक दो दिन में फाल्ट होती और वॉल्टेज के उतार-चढ़ाव के चलते घरेलू इलेक्ट्रिकल उपकरण जल रहे हैं। केबल 25 जून की रात ग्राम पंचायत क्षेत्र में खंबों से एका एका इतनी नीचे तक लटक गई कि उसके नीचे से निकलना मुश्किल हो गया। पैदल चलना तो भी बमुश्किल हो पा रहा है। 26 जून को हाट बाजार का दिन होने से तंबू में दुकान लगाने वाले दुकानदार जब तंबू लगाने आए तो परेशान हो गए केबल लाइन इतनी नीचे तक झूल रही थी कि तंबू लगाना मुश्किल हो रहा था। किसी तरह व्यापारियों ने ऊपर कि एक अन्य केबल में रस्सी के सहारे झूलती केबल को बांधा तथा दुकान लगाई। विद्युत कर्मचारी भी घटिया केबल के चलते प्रतिदिन रिपेयरिंग कर परेशान है। समाचार लिखे जाने तक केबल ऐसी नीचे तक झूल रही थी लोगों को डर है ही रात के अंधेरे में कई यह केबल दुर्घटना का कारण बन जाए।