ग्राम पंचायत की उदासीनता पड़ी, गंदगी के ढेर व बिजली खंबा गिरने से नागरिक हालाकान

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे में स्थित दाऊदी बोहरा जमात की मस्जिद के पास पड़े कूड़ा कचरे के ढेर को हटाते समय टेढा हुआ बिजली पोल ज्यों का त्यों पड़ा है तथा स्ट्रीट लाइट बंद होने से मार्ग पर अंधेरा है। जे.सी.बी से सफाई कराने वाले समाज के ही युवक पर आरोप है कि जे.सी.बी की टक्कर से खंबा टेढा हुआ है जबकि उसने इससे इनकार किया है ।मस्जिद के पास अभी भी कचरे का अंबार लगा हुआ है।आम्बुआ बोहरा जमात की मस्जिद के पास अन्य नागरिक तथा समाज जन कूड़ा कचरा फेंक रहे हैं जिस कारण वहां एक बड़ा ढेर लग गया है। कुछ समय पूर्व पंचायत द्वारा सफाई कर दी गई थी मगर वहां फिर कचरा एकत्र हो गया समाज के धर्मगुरु तथा देश के प्रधानमंत्री जी का देश में सर्वत्र सफाई का आव्हान किया जा रहा है । इधर बोहरा समाज के धर्मगुरु का जन्मोत्सव समीप है जिसके लगभग 10 दिनों तक अनेक कार्यक्रम होंगे । इसको देखते हुए जमात के हासिम अली ने निजी तौर पर जे.सी.बी की मदद से कचरा साफ कराया। बताते हैं कि इसी दौरान जे.सी.बी की टक्कर से खंबा टेढ़ा होकर झुक गया जिससे क्षेत्र में बिजली प्रदाय बाधित हुआ बाद में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने खंभे पर लगी केबल वायर निकाली जिस कारण क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट समाचार लिखे जाने तक बंद है तथा नागरिक परेशान है।  इधर सफाई होने के बाद वहां पुनः कचरा डाल दिया जाने से गंदगी का ढेर लग रहा है यह गंदगी मस्जिद की रसोई की दीवार के पास तक जमा हो गई है दूसरा खंबा नहीं लगने से अभी भी अंधेरा रह रहा है नागरिक खंभा लगाने की मांग कर रहे हैं।

“मैंने सफाई जरूर करई थी मगर जे.सी.बी से खंबा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है शायद बाद में गिरा होगा। “हासीम अली बोहरा जमात का युवक जिसने सफाई कराई थी”