संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में विकासखंड स्तरीय आयुष मेले का हुआ आयोजन

- Advertisement -

रोहित सोनी

पारा। नगर के ग्राम पंचायत परिसर में संत रविदास जयंती के अवसर पर पहली बार आयुष मेला लगाया गया। जिला आयुष अधिकारी प्रमिला चौहान के मार्गदर्शन में लगे मेले का शुभारंभ सरपंच इंदुबाला डामोर, वरिष्ठ पत्रकार अमृतलाल जैन, पूर्व सरपंच ओंकार डामोर, उमेश सेतन, रातिमाली सरपंच गोपाल खराड़ी, अबरार खान आदि अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि एवं संत रविदास के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण कर किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, सोमसिंह सोलंकी तथा वालसिंह मसानिया उपस्थित थे। नॉडल अधिकारी डॉ पार्वती डोडवा ने बताया कि नगर में पहली बार लगे इस आयुष शिविर में ब्लड प्रेशर, सिकल सेल एनीमिया तथा रक्त की जांच के साथ अन्य कई बीमारियों के उपचार के साथ निःशुल्क दवाइयां तथा काढा वितरित किया गया। डॉ पार्वती ने स्वर्ण प्राशन, वातरोग, स्त्री रोग, बाल रोग, पंचकर्म तथा काढ़े के बारे में विस्तार से बताया। आयुष मेले में ओषधियों तथा पोषण वाटिका की प्रदर्शनी के माध्यम से कई जानकारियां दी गई। साथ ही मरीजों के मोबाइल में 75 लोगों को आयुष क्योर एप भी डाउनलोड करवाया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र पंचाल सर ने किया , सुबह साढ़े दस बजे से शाम 5 बजे तक चले आयुष मेले में 608 मरीजों का उपचार कर दवाइयां दी गई। इस दौरान पारा के डॉ केएस डोडवा, डॉ प्रीतम चंगोड़, डॉ नरवर डामोर, डॉ विवेक साल्वी, डॉ गौरव जमरा के साथ रामा ब्लॉक आयुष विभाग के समस्त कम्पाउंडर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं प्रदान की।