ग्राम पंचायत में नीलामी के बंद लिफाफे खोले गए

- Advertisement -

सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बडी

रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में अनारक्षित दुकान क्रमांक 3 की बंद लिफाफे खोलने के लिए जनपद से पंचायत इंस्पेक्टर बाबुलाल बारिया, सब इंजीनियर आशुतोष मल्होत्रा सरपंच रमेश भुरजी डामोर, उपसरपंच पति बाबूसिंह डामोर, सचिव प्रकाश सोलंकी, रोजगार सहायक भवरसिंह भूरिया, जनपद उपाध्यक्ष पति रमेश डामोर,कोटवार कालुसिंह डामोर,तडवी रामसिंह डामोर, ईश्वर डामोर, सेना डामोर,विक्रम टांक, श्यामलाल पंचाल,लिमखोदरा से शंकर डामोर, रमेश डामोर ,तोलिया डामोर, कालू डामोर, बाबू डामोर आदि ग्रामीणजन इस नीलामी की प्रक्रिया में उपस्थित रहे। इस दुकान क्रमांक 03 अनारक्षित की नीलामी के लिए कुल 4 लिफाफे आये जिसमे

1-यशवंत इश्वर लाल पंचाल -661000/ 

2-तरुण श्यामलाल पंचाल -555001/

3-प्रशांत राजेन्द्र पंचाल -611111/ 

4-आशीष शांतिलाल पंचाल -625127/ 

यह सभी की राशि देखते हुए दुकान  क्रमांक 03 की दुकान यशवंत ईश्वर लाल पंचाल को जाती है क्योकि नीलामी की राशि अन्य सदस्य से अधिक  होने से उन्हें अनारक्षित दुकान दी जाती है।और उन्हें ग्राम पंचायत द्वारा बताया गया की यशवंत ईश्वर लाल पंचाल  द्वारा जो नीलामी बोली लगाई गई उसकी 25 प्रतिशत राशि आज दिनांक 10 जनवरी की शाम तक ग्राम पंचायत में जमा कराई जाए।और यदि शाम तक नीलामी की राशि की 25 प्रतिशत राशि जमा नही की जाती है तो नीलामी निरस्त मानी जायेगी और उनके बंद लिफाफे की राशि उन्हें वापस नहीं दी जाएगी।इसी के साथ इस दुकान क्रमांक 03 का प्रति माह 1500 रुपये देय देना होगा।जिसका तीन वर्ष बाद इसका जो भी देय प्रति माह ग्राम पंचायत द्वारा तय किया जाएगा वह देना होगा।