ग्रामसभा में ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी

- Advertisement -

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में 16 अगस्त से 20 अगस्त ग्राम सभा योजना के अन्तर्गत ग्रामसभा का आयोजन किया गया जिसमें शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में सचिव प्रकाश सोलंकी द्वारा ग्रामीणजनों को बताया गया। जिसमे पेंशन के बारे में बताया गया, संबल योजना के बारे में बताया गया, आयुष्मान कार्ड योजना के बारे में बताया, प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे एवं ऐसे ही अनेको शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 

इसके बाद जनपद रामा उपाध्यक्ष पति रमेश डामोर द्वारा जनपद में शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।  जिसके बाद ग्राम सभा मे उपस्थित आयुर्वेदिक विभाग की डॉ. पार्वती रावत, नवलसिंह बामनिया, महिला बाल विकास विभाग से  सुनीता डावर, कलावती पंचाल  शिक्षा विभाग से जगदीशचंद्र सोलंकी,शंकर राठौड़, खाद्य विभाग से खेलसिंग डामोर, राजेन्द्र भूरिया ने अपने अपने विभाग में शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिसके बाद ग्राम सभा मे उपस्थित लोगों की समस्या के बारे में जानकारी ली जिसमे तीन आवेदन ग्रामसभा में सचिव को दिए गए जिसमे पहला आवेदन सफाईकर्मी की वेतन ज्यादा करने एवं 25 वर्ष से ग्राम पंचायत द्वारा गांव में साफ सफाई कर रही धन्नी बाई का निधन होने पर सहायता राशि नहीं मिली एवं अभी वर्तमान में साफ सफाई कर रहे कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया जाए का आवेदन प्राप्त हुआ दूसरा आवेदन उपस्वास्थ्य केंद्र पर बरशो से काम कर रही उषा पति कैलाश बसोड़ को हटाये जाने पर उन्हें पुनः लगाए जाने का आवेदन प्राप्त हुआ तीसरा आवेदन मृत पशुओं की खालो एवं हड्डियों को रखने के लिए चमाडखाना बनाने के लिए जगह या भवन देने  का आवेदन प्राप्त हुआ। इसके बाद ग्राम सभा  में उपस्थित कोमल चौहान जो कि पानी सप्लाई कर्मचारी है जिनको वेतन बढ़ाने की मांग की। इसके बाद ग्राम सभा मे शासन की योजनाओं को फलिये फलिये तक पहुचाने के लिए सचिव द्वारा अपने अपने वार्ड के पंचो को आग्रह किया।ग्राम सभा मे उपस्थित ग्राम पंचायत के उपसरपंच पति श्री बाबूसिंह डामोर, ग्राम पंचायत सचिव श्री प्रकाश सोलंकी, जनपद रामा उपाध्यक्ष पति श्री रमेश डामोर, जगदीश चंद्र सोलंकी, शंकर राठौड़, रोजगार सहायक भवरसिंह भूरिया,आयुर्वेद चिकित्सा से डॉ. पार्वती रावत, नवलसिंह बामनिया, सोबान डामोर, गुलाबसिंग भूरिया, शंकर भूरिया, गणपत राठौड़, नरवे सिंग, प्रेम डामोर, बालसिंग डामोर, कोमल चौहान,संजय टांक एवं समस्त ग्रामीणजन मौजूद रहे।