किल कोरोना अभियान: घर-घर पहुंचकर हो रहा सर्वे…

- Advertisement -

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
रामा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गाँव खरडु बडी में आज रामा ब्लॉक के बी. एम.ओ. डाॅ. शैलेश बबेरीया, ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर मोतीलाल सैनानी, सुपरवाइजर रमेश जमरा, खरडु बडी उप स्वास्थ्य के सी एच ओ कुमारी मायावती डामोर, आरती बारिया, आंगनबाड़ी कायकर्ता किशोरी बाला, आशा कायकता ,सहायता धननी बाइ वसुनिया, जवरी बाइ पारगी कोटवार कसना भूरिया आदि उपस्थित रहे बताया जा रहा है कि यहाँ घर घर जाकर करीब 71 घरों के सवेॅ किये गये जिसके बाद ग्रामीण को समझाइश भी दी गई मुहॅ पर मास बाधे, दो गज की दूरी बनाए रखे, हाथ को साबुन से धोऐ, सेनेटाइज का उपयोग करते रहे. जरूरी काम होने पर ही बाजार में जाये वरना घरों से बहार न जाए क्योंकि कोरोना सक्रमन इतना बढ गया है कि जिसको अपने सभी को मिलकर तोडना है जिसके लिए सावधानी रखना पडेगी
कही जगह सवेॅ वाले को देख कर घरों के बहार दरवाजे पर ताला लगा कर अंदर छुप गए-
डॉ. शैलेश बबेरिया ने बताया कि हमारा यह केम्प हर जगह लगा है और हमारे विभाग द्वारा हर लोगों के परिवार के व्यक्तियों के स्वास्थ की जानकारी ली जा रही है और कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित है या सर्दी,खासी, बुखार है तो उसे हमारे द्वारा कोरोना किट भी दी जा रही है।